वेलवेट की ड्रसेज विंटर के ब्राइडल सीजन में सबसे टौप ट्रेंड में है. केवल दुल्हन के लिये ही नहीं दूल्हे और शादी में शामिल होने आये दूसरे लोगों में भी वेलवेट पहली पंसद बनती जा रही है. इसकी वजह है कि यह फैशनेबल होने के साथ साथ सीजन के हिसाब से ठंड से बौडी को बचाती भी है. इसके साथ ही साथ वेलवेट की ड्रेसेज पर हर तरह की कढ़ाई अब होने लगी है. ऐसे में यह पहनने वाले को आसानी से दूसरों से अलग दिखाने में सक्षम होती है. ‘कारनेशन्स’ फैशन ब्रांड की ओनर शिखा सूरी कहती है ‘ब्राइडल के लिहाज से देखे तो दुल्हन की पहनने वाले लंहगों में वेलवेट हमेशा से पंसद किये जाते रहे है. शादी के विंटर सीजन में सबसे ज्यादा वेलवेट के लंहगे पंसद किये जाते हैं. अब दुल्हन के लंहगे के साथ ही साथ सिल्क की साड़ियों के साथ वेलवेट के ब्लाउज भी खूब पहने जा रहे है.

शिखा सूरी कहती है कि बहुत सारे लोगों के पास सिल्क की साड़िया पुरानी होकर अलमारी में रखी रहती है. ऐसे में उनको बाहर निकालने का समय आ गया है. सिल्क की साड़ियों पर वेलवेट के कढाई वाले ब्लाउज फैशन ट्रैंड में है. विंटर में यह बौडी को जाड़ो से बचाकर भी रखते है. शादी के सीजन में केवल दुल्हन ही नहीं अब दूसरे लोग भी वेलवेट की ड्रेसेज पहन सकते है. शिखा कहती हैं केवल इंडियन ड्रेस में ब्लाउज ही नहीं वेस्टन ड्रेसेज में भी वेलवेट खूब पसंद किये जा रहे है.

ये भी पढ़ें- एयर ब्रश मेकअप से पाएं नेचुरल खूबसूरती

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...