वेलवेट की ड्रसेज विंटर के ब्राइडल सीजन में सबसे टौप ट्रेंड में है. केवल दुल्हन के लिये ही नहीं दूल्हे और शादी में शामिल होने आये दूसरे लोगों में भी वेलवेट पहली पंसद बनती जा रही है. इसकी वजह है कि यह फैशनेबल होने के साथ साथ सीजन के हिसाब से ठंड से बौडी को बचाती भी है. इसके साथ ही साथ वेलवेट की ड्रेसेज पर हर तरह की कढ़ाई अब होने लगी है. ऐसे में यह पहनने वाले को आसानी से दूसरों से अलग दिखाने में सक्षम होती है. ‘कारनेशन्स’ फैशन ब्रांड की ओनर शिखा सूरी कहती है ‘ब्राइडल के लिहाज से देखे तो दुल्हन की पहनने वाले लंहगों में वेलवेट हमेशा से पंसद किये जाते रहे है. शादी के विंटर सीजन में सबसे ज्यादा वेलवेट के लंहगे पंसद किये जाते हैं. अब दुल्हन के लंहगे के साथ ही साथ सिल्क की साड़ियों के साथ वेलवेट के ब्लाउज भी खूब पहने जा रहे है.
शिखा सूरी कहती है कि बहुत सारे लोगों के पास सिल्क की साड़िया पुरानी होकर अलमारी में रखी रहती है. ऐसे में उनको बाहर निकालने का समय आ गया है. सिल्क की साड़ियों पर वेलवेट के कढाई वाले ब्लाउज फैशन ट्रैंड में है. विंटर में यह बौडी को जाड़ो से बचाकर भी रखते है. शादी के सीजन में केवल दुल्हन ही नहीं अब दूसरे लोग भी वेलवेट की ड्रेसेज पहन सकते है. शिखा कहती हैं केवल इंडियन ड्रेस में ब्लाउज ही नहीं वेस्टन ड्रेसेज में भी वेलवेट खूब पसंद किये जा रहे है.
ये भी पढ़ें- एयर ब्रश मेकअप से पाएं नेचुरल खूबसूरती
शादी विवाह ही नहीं दूसरी पार्टीज में यूथ और बच्चों को भी वेलवेट की ड्रेसेज पंसद आ रही है. छोटी लड़कियों के लिये वेलवेट प्लेयर कुर्ता सलवार का पूरा सूट भी पंसद किया जा रहा है. यूथ लडकियां पाकिस्तानी स्टाइल के क्यूलौक्ट को मीडियम लेंथ के लूज कुर्ते के साथ पहन सकती है. क्यूलौक्ट प्लाजो और पेंसिल पैंट के बीच की चैडी मोहरी वाली पैंट टाइप की होती है. इसके अलावा शेरवानी स्टाइल का कुर्ता भी वेलवेट से तैयार होता है. वेलवेट की शौल और वेलवेट का पूरा सलवार सूट भी खूब पसंद किया जाता है.
वेलवेट की पार्टी ड्रेसेज में गाउन और लौग टयूनिख में चोकर का प्रयोग किया जाता है. चोकर गले में बांधे जाने वाला ज्वैलरी नुमा वेलवेट का कपडा होता है. इसमें सुदंर कढ़ाई की जाती है. लडकियों के पसंद आने वाले जंपशूट भी वेलवेट से बनने लगे है. काफ्रतान ड्रेसेज भी पंसद की जा रही है. इनमें कुर्ते की एक बांह पर कढ़ाई होती है और एक बांह प्लेन रहती है. शिखा कहती है इस विंटर सीजन वेलवेट सबसे ज्यादा पंसद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- विंटर स्पेशल : घर पर ही इन 5 तरीको से करें स्किन की देखभाल