सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले छात्रों के साथसाथ मातापिता की धड़कनें भी तेज गति से चल रही थीं, मानो परिणाम छात्रों का नहीं मातापिता का आ रहा हो. आखिरकार वह क्षण भी आ गया जब परिणाम घोषित हो गए. कुछ छात्रों व अभिभावकों के चेहरे पर जहां खुशी की लहर दौड़ गई वहीं कुछ छात्र मनमुताबिक परिणाम न आने पर निराशा में डूब गए और 2 छात्राओं ने तो खराब रिजल्ट आने पर जान तक दे दी.

दरअसल, आज कंपीटिशन के तेजी से बढ़ते दौर में अभिभावकों ने बच्चों द्वारा अच्छे अंक लाने को अपना प्रैस्टिज इश्यू बना लिया है जिस के चलते कई बार बच्चे डिप्रैशन तक में चले जाते हैं और आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम भी उठा लेते हैं.

अभिभावक यह चाहते हैं कि उन का बच्चा हर कंपीटिशन में खरा उतरे. इस के लिए वे अपने बच्चों पर कई तरह के जायज और नाजायज प्रैशर बनाए रखते हैं. मांबाप अकसर यह कहते सुने जाते हैं कि फलाने का बेटा कितना पढ़ता है, हर परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाता है. कोई मम्मी अपने बेटे से कहती है कि देखो, पड़ोस वाली आंटी का बेटा इतना अच्छा गाता है कि टीवी के रिऐलिटी शो में हिस्सा ले रहा है, तुम कुछ करते ही नहीं हो. कोई पिता अपने बेटे से यह कहते सुना जाता है कि किसी भी हाल में इस साल तुम्हें आईआईटी के टैस्ट में पास होना ही है वरना औफिस में दोस्तों के बीच मेरी नाक कट जाएगी.

मगध विश्वविद्यालय के प्रोफैसर अरुण कुमार प्रसाद कहते हैं कि आज की भागमभाग जिंदगी में अभिभावक के पास बच्चों के लिए वक्त नहीं है. बच्चा कब स्कूल जाता है, कब आता है, स्कूल में क्या पढ़ता है, पढ़ाई में कैसा है, उस की दिलचस्पी किस चीज में है, वह क्या बनना चाहता है, किस सब्जैक्ट को पढ़ना उसे भाता है, इन सब बातों को जानने और समझने की फुरसत मातापिता के पास नहीं है. वे केवल बच्चों की मार्क्सशीट पर अच्छे अंक देखना चाहते हैं. इस के लिए वे अपने बच्चों पर हर तरह का प्रैशर बनाने से नहीं चूकते. हालांकि इस का बच्चों पर उलटा और काफी बुरा असर पड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...