त्वचा को भी सांस लेते रहने के लिए उसे नियमित रूप से साफ करना बेहद जरूरी है. अगर आप त्वचा की साफ-सफाई को नजरअंदाज करती हैं तो आपकी परेशानियां बढ़ेंगी और आपकी त्वचा अपनी चमक खो देगी. तो आइए बताते हैं, आप कैसे इन होममेड टिप्स को अपनाकर अपनी त्वचा का आसानी से ख्याल रख सकती हैं.
टमाटर
टमाटर को स्किन पर रब करने से अच्छा और आसान कुछ नहीं हो सकता. यह सिर्फ न आपकी स्किन साफ करेगा बल्कि आपके रोम छिद्र को खोलने, स्किन को लचीला बनाने और टाइट करने में मदद करेगा.
इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए अपनाएं ये 7 फेस मास्क
दही
औयली से लेकर कौम्बिनेशन स्किन के लिए दही बेस्ट औप्शन है. दो छोटे चम्मच दही से डेली दिन के आखिर में मसाज करें और पानी से धो लें. यह आपकी त्वचा को साफ रखेगा. साथ ही, खराब होने से भी बचाएगा.
मुल्तानी मिट्टी
अगर आपकी त्वचा औयली है, तो आप मुल्तानी मिट्टी से बने पेस्ट को आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कि नैचुरल क्ले है, जो काफी लंबे समय से स्किन को साफ करने में इस्तेमाल की जाती है.
4 टिप्स: स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं अंडे की सफेदी
पपीता
ओटमील और थोड़े दूध में मैश किया पपीता मिलाकर स्किन पर रब करें. चेहरे और गर्दन पर लगाने के बाद अच्छे से धो लें. यह सिर्फ आपकी स्किन को साफ नहीं करेगा बल्कि टैन मिटाने, दाग-धब्बे दूर करने में भी सहायक है.
बेसन
बेसन को हर तरह की त्वचा को साफ करने के लिए बेहतर औप्शन माना जाता है. इसे दही के साथ मिलाकर स्किन पर मसाज़ कर सकते हैं. यह औयली और कौम्बिनेशन स्किन के लिए अच्छा होता है.