अगर आप अपने घर के पुराने सामान को बेकार समझती हैं या इन सामान को आप फेंकना चाहती हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप पुराने सामान से कैसे अपने घर को नए तरीके से सजा सकती हैं.

प्लेट– बेकार पड़े प्लेट को फेकने से अच्छा है उसको खूबसूरत तरीके से घर में सजाया जाए. इससे घर सुंदर दिखेगा. आप इन प्लेटस को रंगिन कपड़ों या पेपर से कवर कर घऱ के दीवारों में सजा सकती हैं.

बैग–  पुराने बैग को फेंकने की बजाय उस में आर्टिफिशिल फूल लगा कर दीवार में सजा सकती हैं. आप चाहें तो  बेकार पड़े बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकती हैं. ये आपके घर को नया लुक देगा.

कांच की बोतलें– कांच की बोतल ज्यादातर घरों में होती ही हैं. लोग इसे कवाड़ में बेच देते हैं या उनको फेंक देते हैं. मगर इनको फेंकने से अच्छा है की इन में आप छोटे फूल लगा सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...