सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हमें अपनी स्किन की चिंता सताने लगती है. क्योंकि सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी व बैजान होने लगती है. और सोने पर सुहागा होती है यह बात कि यही सीजन होता है त्योहारों और शादियों का. ऐसे में हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमें दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकती है. तो जरूरी है की आप अपना मेकअप भी मौसम के अनुसार ही करें. जिससे की आपकी त्वचा खराब न हो. अगर आपको शादी में जाना है और आप हैवी मेकअप करना चाहती हैं तो और ध्यान की जरूरत हो जाती है क्योंकि त्वचा की ऊपरी परत के नीचे स्थित तैलीय ग्लैंड्स सर्दियों के मौसम में इनएक्टिव हो जाते हैं. ऐसे में ठंड और सर्द हवाएं त्वचा को रूखा बनाती हैं. इसलिए आपके मेकअप में भी बदलाव की जरूरत होती है. तो जानते हैं कैसा हो सर्दियों में आपका मेकअप –
क्लीनिंग -मेकअप करने से पहले अपने फेस को पूरी तरह क्लींजिंग मिल्क से साफ कर लें .इससे आपकी त्वचा अच्छे से मौश्चराइज हो जाएगी और रूखी भी नजर नहीं आएगी.
सनस्क्रीन – सर्दियों में भी एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना नहीं भूलें.अगर आप ज्यादा एसपीएफ के होने से त्वचा को नुकसान पहुंचने के डर से सनस्क्रीन नहीं लगाती हैं, तो आप बच्चों की सनस्क्रीन भी लगा सकती हैं, इससे आपकी त्वचा सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रहने के साथ ही मुलायम भी रहेगी.
फाउंडेशन – अपनी स्किन टोन से मिलता हुआ फाउंडेशन लगाए सर्दियों में त्वचा ड्राई होती है इसलिये ठंड के मौसम में हमेशा क्रीम बेस फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें. बेस और कौम्पेक्ट पाउडर को अच्छी तरह से स्किन में ब्लेंड करें. लाइट, मैट व शाइनी फाउंडेशन के अलावा हल्की शिमर वाली टिंटेड पाउडर सर्दियों में अच्छा लुक देता है.
ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: ऐसे दूर करें स्किन पिग्मेंटेशन
आंखों का मेकअप – सर्दियों के मौसम में घेरे रंग बहुत फबते है इन दिनों में स्मोकी आंखों का चलन जोरू पर है. पर्पल हर टाइप की स्किन पर फबता है इसलिये इसका इस्तेमाल किया जा सकता है आंखों को डार्कर लुक देने के लिए काले रंग का आईलाइनर लगाएं. अपने आउटफिट से मेल खाते हुए अलग-अलग रंगों को मिला सकती हैं.
आईशैडो में गोल्डन, चौकलेट ब्राउन, ब्रोंज, गाढ़ा लाल, मैरून, पीला, बेरी, ग्रे स्मोकी लुक देने के लिए बेहतर होता है.
ये भी पढ़ें- मेकअप व हेयरस्टाइल से पा सकती हैं सैक्सी लुक
होठों का रखें मुलायम– इस मौसम में हमेशा लिपस्टिक लगाने से 10-15 मिनट पहले होठों पर लिप बाम जरूर लगाएं. इससे आपके होठों में नमी बनी रहेगी. आजकल सभी को लाल, भूरा, ब्राइट पिंक, बेरी, प्लम कलर लिपस्टिक के ये शेड्स खूब भा रहे हैं. लाल लिपस्टिक का इस्तेमाल करते वक्त आंखों का मेकअप हल्का ही रखें. ब्राउन आईलाइनर, लाइट ब्राउन शैडो और ब्लैक मस्कारा का कौम्बिनेशन लाल लिपस्टिक के साथ सभी पर अच्छा लगेगा. गोरी त्वचा पर शीयर शेड्स और सांवली पर बोल्ड लिपस्टिक शेड्स खूब फबते हैं.
नाखून – नाखूनों पर पिंक, डार्क औरेंज, ब्लैकबेरी, कौपर व रस्ट कलर का नेल पौलिश लगाएं.