गरमियों का मौसम आते ही शरीर को एक कूल सा एहसास बहुत ही सुकून देता है. इस मौसम में आप कौटन की कुर्तियां ट्राई कर सकती हैं. नए फैशन ट्रैंड के अनुरूप कौटन की शौर्ट और लौंग कुर्तियां सब के साथ अच्छी लगती हैं. फैशन की दुनिया में कुर्तियों का एक अनोखा ही स्टाइल है जो सभी टीनएनएजर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

कूल कुर्तियों का ट्रैंड

कूल लुक के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए इन दिनों युवतियां में कुर्ती का फैशन जोरो पर है. गरमी के मौसम में कौटनन से बना यह परिधान सब तरह की ऐक्सैसरीज के साथ मेल खाता है.

कुर्ती का जो नया ट्रैंड मार्केट में पेश हुआ है. उस में घुटनों तक वाइल्ड और बेफिक्र लुक नजर आएगा. इस के साथ ही आप स्लीक कट वाली स्ट्रैट कुर्ती, म्यूलैट कुर्ती और हैमलाइन कुर्ती को पहन कर न्यू ट्रैंड में शामिल हो सकती है.

यूनीसैक्स कुर्तियां

कौटन कुर्तिया यूनिसैक्स ड्रैस है जिन में लड़के व लड़कियों दोनो कैरी कर सकते है अब डिजाइनर भी लड़के व लड़कियों की पसंद को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार कर रहे है. ये यूनिसैक्स कुर्तियां कालेज स्टूडेंट के बीच ज्यादा पापुलर है. यहीं नहीं डिजाइनर इन कौटन कुर्तियों के साथ सूप एैक्सपेरीमैंट भी कर रहे है. जैसे शौर्ट्स ब्राड लैगिंग्स, पटियाला सलवार, कैब्रीज व हैरम पैट्स के साथ इन्हें पहन रहे हैं. कौटन की कुर्तियों में हौल्टर नैक और औफ शोल्डर डिजाइन कुर्ती को जबरदस्त ग्रेस देती है.

एक प्रिंटेड पटियाला सलवार एक रंग की कई कुर्तियों और टौप के साथ मैच कर के पहनी जा सकती है. कौटन की कुर्तियां आरामदायक होने के साथसाथ फैशनेबल भी है.

इस के अलावा और भी कुर्तियां हैं ट्रैंड में

बैल्ट फ्रैंडली कुर्तियां

तपते मौसम को देखते हुए मार्केट में सफेद रंग की कुर्तियों का अलग ही जलवा है. यह रंग इस मौसम में आंखों को सुकून तो देता ही है साथ ही इस का स्टाइल भी अलग है इस कुर्ती को आप किसी भी स्टाइल में पहन सकते हैं. यह कुर्ती बैल्ट फ्रैंडली भी है और इसे बिना बैल्ट के भी पहन सकते है. वैसे बैल्ट घुटनों तक लंबी कुर्ती को कुछ ज्यादा ही आकर्षक बना देती है और अगर कैजुवल लुक रखनी है वे उस बैल्ट का इस्तेमाल करें जो इस के साथ कपड़े की लग कर आती है. और अगर औपचारिक लुक में रहना है तो लेदर की बैल्ट ज्यादा बेहतर है यह अलग ही लुक देगी.

कुर्तियों का न्यू ट्रैंड

कुर्तियों के न्यू ट्रैंड में पाकिस्तानी लौंग कुर्तियां इस समय ट्रैंड में हैं, जिन में कई तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं. इन में, फ्लोरल प्रिंट, डिजिटल फ्लोरल पैटर्न, कुर्ती और जैकेट स्टाइल डिजाइनर कुर्ती पैटर्न में हैं.

यह कुर्तियां विभिन्न रंगों एवं डिजाइनों में उपलब्ध हैं. नैट, बीडस, लैश से ले कर ऐंब्रायडरी आदि के वर्क ने इन्हें और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया है.

स्टाइल में है प्लेन स्टाइलिश कुर्तियां

फैशन ट्रैंड के अनुसार कलरफुल प्लेनकुर्तियां ज्यादा चलन में है जिस में ऐंब्राइडरी लैस वर्क का काम है इस के अलावा स्ट्रैट कट में दोनों साइड और फ्रंट में लौंग कट की प्लेन कुर्तियां, म्यूलैट कुर्ती आगे से ऊंची पीछे से लंबी स्टाइलिश कुर्ती और हैमलाइन कुर्ती की मार्केट में बहार है जो हर कलर व डिजाइन में उपलब्ध है.

लोकल मार्केट में सिंपल कुर्तियां 200 रुपए की रेंज में आसानी से मिल जाएंगी अगर आप को डिजाइनर लौंग कुर्तियां लेनी हैं तो वह 1000-1200 की रेंज से शुरू होगी आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार इन कुर्तियों का लाजपत नगर मार्केट, चांदनी चौंक, खान मार्केट आदि में यह आसानी से मिल जाएंगी.

कौटन की कुर्ती की पहचान कैसे

अगर आप सिर्फ कौटन की कुर्तियां ही पहनना चाहती हैं तो कौटन की पहचान करना भी जरूरी है. असली कौटन की पहचान करने के लिए कोने से कपड़ा फाड़े अगर कपड़ा आसानी से फट जाए तो इस का मतलब कपड़ा असली कौटन था.

सिंपल कुर्तियों में प्रिंट्स की बहार

सिंपल कुर्तियों में आप को कई तरह के प्रिंट्स मिलेंगे ट्राइबल प्रिंट, पोल्का डौटस प्रिंट्स फ्लोरल प्रिंट्स और ज्यामिति प्रिंटस कुछ खास है अगर आप कुछ हैवी लेने का मन बना रही हैं तो पैच वर्क व ऐंब्रायडरी की मूर्तियों के औपशन आप के सामने होंगे. अगर प्लेन कुर्तियां ले रही हैं तो उस पर कलरफुल ऐंब्राइडरी वाली हाफ जैकेट डालें यह सिंपल कुर्ती को अट्रैक्टिव लुक देगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...