फैशन की दौड़ में हर चीज मैचिंग ही हो यह जरूरी नहीं है. हर बार अपने आउटफिट से सैंडल को मैच करना बहुत ही मुश्किल काम है. अगर आप के पास सैंडल की एक बैस्ट पेयर खरीदने का समय और बजट है तो आप ब्लैड हील्स सैंडल ही खरीदना ठीक समझती है. वैसे भी हर लड़की की वार्डरोब में एक ब्लैक हील्स सैंडल जरूर शामिल रही है. जो हर आउटफिट के साथ मैच करती है. पर अब समय आ गया है ब्लैक सैंडल को बायबाय कहने का और अपने वार्डरोब में न्यू कलर वाले फुटवेयर को शामिल करने का.

ब्लैक कलर को करें रिप्लेस

युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए. अब मार्केट में कलरफुल फ्लैट चप्पलों और हाई हील्स सैंडिलों की बहार है. फिर चहो आप की ड्रैस किसी भी सिलुएट या कलर पैलेट में हो, ये फुटवेयर हर ड्रैस के साथ खूबसूरत लगेंगे और आप इस फैशन ट्रैंड को फालो करते हुए दिखेंगे स्टाइलिश.

हील्स का चुनाव

अगर आप ऊेशनेबल दिखना चाहती हैं तो चुनिए ऐसी हील्स वाली सैंडल जो आप के किसी भी आउटफिट के साथ मैच करे. ऐसे में अब बाजार में और ज्यादा वर्सटाइल हील्स के सैंडल मौजूद हैं. जो प्लेन ब्लैक्स से बेहतर दिखते हैं. लेपर्ट प्रिंट और फ्लोरल्स से ले कर चंकी न्यूड हील्स तक. मैचिंग हील्स पहनने में काफी बदलाव आया है. ऐसी हील्स जिन की जरूरत आप को हर मौके पर पड़ेगी जैसे,

चंकी हील्स सैंडल, प्लैटिनम हाई हील्स सैंडल ब्लौक हील्स सैंडल, वैजेस हील सैंडल, क्लार्क हील्स सैंडल, प्लेटफौर्म सैंडल, फ्लोरल ब्लू पंपस सैंडल आदि.

फ्लैट कलरफुल फुटवेयर

अगर आप मैचिंग के शौकीन हैं तो मार्केट में आप को कम कीमत में स्टाइलिश और कलरफुल चप्पलें आसानी से मिल जाएंगी. इस में आप स्ट्रैप वाली, एंब्राइडरी वाली और स्टोन वर्क वाली मोती वर्क वाली कलरफुल फ्लैट चप्पलें खरीदें जिन को पहन कर आप हर दिन टशन मार सकती हैं इन में कई वैराइटी और कलर मौजूद हैं आप अपनी पसंद के अनुसार इस का चुनाव कर सकती हैं गरमियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस में पैरों को कवर करने वाली फ्लैट फुटवेयर भी मौजूद हैं जो गरमी में पैरों को काले होने से भी बचाएंगी.

कीमत

मार्केट में हाई हील्स वाली सैंडिलों की कीमत 1000 से शुरू होती है जबकि डेली वेयर फ्लैट फुवेयर की कीमत 150 से शुरू होती है. इन फुटवेयर का चुनाव आप ओकेजन के अनुसार कर सकती हैं.

एक रिसर्च के अनुसार हील्स की प्रत्येक इंच के अनुसार शरीर का 25% भार पैर के अगले भाग पर बढ़ जाता है यानी कि सैंडल की हील 2 इंच होने पर 50% और 3 इंच होने पर 75% शरीर का भार पैर की उंगलियों पर पड़ता है. जबकि फ्लैट फुटवेयर से शरीर का समान भार पैर पर पड़ता है.

फुटवेयर खरीदें पर ध्यान से

सैंडल व जूते हमेशा दोपहर के बाद ही खरीदें क्योंकि तब तक चलनेफिरने से पांव में भारीपन आ चुका होता है. जिस से नाप सही हो.

फ्लैट फुटवेयर खरीदते समय सावधानी

कभी भी एकदम फ्लैट चप्पलें न खरीदें. हल्की फ्लैटफौम हील्स लें जो चलने में कंफर्टेबल हो. इस से पैरों की मांसपेशियों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...