देश का इकलौता त्योहार है दीवाली कि जब घर की साफसफाई और सजावट पर जोर दिया जाता है. होली जैसे त्योहार तो घर का रंगरूप ही बिगाड़ देते हैं. ऐसे में जब इस त्योहार का आधार ही घरों को नया रंगरूप दे कर सजाना हो तो क्यों न सजावट को नए रचनात्मक आयाम देते हुए कुछ खास किया जाए. घर की सजावट 2 मोरचों पर करनी जरूरी है. पहला सफाई के मोरचे पर और दूसरा सजावटी सामान के सहारे उसे नया लुक देने के मोरचे पर. जाहिर है इस दिन हर कोई चाहता है कि उस का आशियाना चांद की तरह चमके. हालांकि अगर सही समझ और तरीकों को न आजमाया जाए तो यह सजावट कई बार आप की जेब पर भारी भी पड़ सकती है. इसलिए हम आप को बता रहे हैं सजावट के कुछ नए, सस्ते और रचनात्मक ठिकाने जिस से आप के घर का ‘दीवाली मेकओवर’ हो जाए.

सजावट का साजोसामान

घर की सजावट को सिर्फ सफाई, बैडशीट, कुशन बदलने या बिजली की झालरें लगाने तक सीमित मत रखिए,  बाजार जाइए और इस के लिए थोड़ी सी मेहनत व जेब ढीली करनी पड़े तो संकोच मत कीजिए. सजावट के लिए जरूरी सामान की बात करें तो इस में कैंडल्स, फूल, रंगगुलाल,  दीए,  बंदनवार, रंगोली, लाइटिंग के अलावा घर के इंटीरियर के लिए रंगीन कुशंस, परदे, प्लांट्स और रंगबिरंगी इलैक्ट्रिक झालरें प्रमुख तौर पर काम आती हैं. इन के इर्दगिर्द ही घर की सारी साजसज्जा सिमटती है.  जरूरी नहीं है कि घर की सजावट में सिर्फ नई चीजें ही इस्तेमाल की जाएं, कुछ पुरानी और विंटेज कलैक्शन टाइप चीजें भी आप के आशियाने को नया आकर्षण दे सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...