‘वाउ, क्या फिगर है, 36-24-36, लगता है मार ही डालेगी’, ‘यार, सिर्फ एक बार पलट कर देख ले’, ‘कसम से क्या लगती है’, ‘इसे देख कर तो अच्छेअच्छों की हार्टबीट बढ़ जाएगी’, ‘चलती है तो इसे देख कर वह गाना याद आता है’, ‘तोबा ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल… ‘पता नहीं अपनी सैक्सी फिगर से यह कितनों पर बिजलियां गिराती होगी?’ ये सभी बातें हो रही थीं औफिस की नई जौइनिंग स्मिता के बारे में, जिस ने हाल ही में कंपनी जौइन की थी. उस की सैक्सी फिगर ने सब के दिल को इस कदर घायल कर दिया था कि हर कोई बस, उस की एक झलक पाने को बेकरार रहता. हर रोज इस इंतजार में रहता कि वह आज क्या पहन कर आने वाली है.
अगर वह किसी से हंस कर बात कर ले तो उस का तो इस खुशफहमी में पूरा दिन ही निकल जाता. औफिस के कई युवकों को औफिस से छुट्टी न करने और रोज आने का एक अच्छा बहाना मिल गया था, वहीं युवतियों को स्मिता की सैक्सी फिगर ने टफ कंपीटिशन दे दिया था. हर कोई पीठ पीछे उस की सैक्सी फिगर की तारीफ करता और जानना चाहता कि आखिर उस की सैक्सी फिगर का राज क्या है?
जिसे देखो उस के आसपास मंडराने के बहाने ढूंढ़ता रहता. कभी काम के बहाने तो कभी लंच औफर करने, तो कभी चायकौफी पर इनवाइट करने का मौका ढूंढ़ता. औफिस कलीग्स के अलावा बौस भी चाहते थे कि स्मिता औफिस के हर इंपोर्टैंट प्रौजैक्ट का हिस्सा बने, क्योंकि उस की सैक्सी फिगर हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती थी. स्मिता के उदाहरण से आप समझ ही गए होंगे कि सैक्सी फिगर किसी की भी पर्सनैलिटी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होती है. दरअसल, सैक्सी फिगर का अर्थ जीरो साइज फिगर नहीं बल्कि वह फिगर होती है जो ग्लैमरस हो, भीड़ में सब से अलग दिखे. इस फिगर में एक खास सैक्स अपील होती है जो सब को आकर्षित करती है. वर्तमान दौर में जीरो फिगर और फ्लैशी फिगर आउटडेटेड हैं जबकि कर्वी फिगर का दौर चल रहा है. एक वैल टोंड बौडी जिस के परफैक्ट कर्व्स हों, वही सैक्सी फिगर कहलाती है.
सैक्सी फिगर यानी कर्वी फिगर
हर युवती हौलीवुड और बौलीवुड सैलिब्रिटीज की तरह 36-24-36 की कर्वी यानी सैक्सी फिगर पाना चाहती है, ताकि वह अपनी सैक्सी फिगर से सब के दिलों में आग लगा सके और युवक उस की सैक्सी फिगर को देख कर कह उठें, ‘ब्लू आइज, हिप्नोटाइज कर दी मैंनूं, आई स्वैयर छोटी ड्रैस में बौंब लगदी मैंनूं. कत्ल करे तेरा बौंब फिगर…’ अगर हौलीवुड की बात की जाए तो जैनिफर लोपेज, किम कार्दशियन और बौलीवुड की बात की जाए तो हूमा कुरैशी का कर्वी यानी सैक्सी फिगर दिलों में आग लगा रहा है. कर्वी फिगर के कर्वी कट पर जींसस्कर्ट, इंडियनवैस्टर्न सभी कुछ जंचता है. इस फिगर वाली युवतियां अपने बालों, कपड़ों और औवर औल लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट कर सकती हैं.
कर्वी फिगर और फैशनेबल ड्रैसेज
कर्वी व सैक्सी फिगर पर हाई स्लिट ड्रैसेज हौट व स्टाइलिश दिखती हैं. औफ शोल्डर या वन शोल्डर टौप्स उन की खूबसूरती को उभारते हैं. शौर्ट स्कर्ट विद स्लीवलैस क्रौप टौप, हाईहील व स्किनी जींस विद हौट ऐंड सैक्सी ब्राटौप जब वे पहनती हैं तोयुवक कह उठते हैं, ‘हाई हील ते नचें तो तू बड़ी जंचें…’
सैक्सी फिगर कैसे पाएं
सैक्सी फिगर का सपना हर युवती का होता है, वह भी बौलीवुड स्टार्स करीना व दीपिका की तरह अपनी सैक्सी फिगर से आग लगाना चाहती है. ऐसी फिगर के लिए शरीर के 3 मुख्य हिस्सों की टोनिंग पर ध्यान देने की जरूरत होती है. चैस्ट, बैस्ट ऐंड बै्रस्ट. इन हिस्सों की टोनिंग के लिए स्विमिंग, जिमिंग व वर्कआउट करें. चढ़ने के लिए लिफ्ट के बजाय सीढि़यों का प्रयोग करें. सैक्सी फिगर का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा सैक्सी टोंड लैग्स भी होती हैं. शौर्ट ड्रैसेज ऐसे सैक्सी टोंड लैग्स पर खूब जंचती हैं. अगर सैक्सी टौंड लैग्स की बात की जाए तो करीना, कैटरीना, बिपाशा, दीपिका आदि सैक्सी टोंड लैग्स की मालकिन हैं, जोअपनी सैक्सी टौंड लैग्स से दर्शकों के दिलों में आग लगाती हैं.
डाइट फौर सैक्सी फिगर
सुबह की शुरुआत चायकौफी के बजाय गरमपानी, नीबू व शहद से करें. ग्रीन टी पीएं. एक बार ज्यादा खाने के बजाय हर 2 घंटे बाद थोड़ाथोड़ा खाएं. जंक व फास्टफूड की जगह फ्रैश फ्रूट्स, फ्रैश जूस व ड्राईफू्रट्स खाएं. दिन में खूब पानी पीएं ताकि वर्कआउट के बाद भी त्वचा हाइड्रेट रहे व उस की चमक बरकरार रहे. रात का खाना सोने से 2 घंटे पहले खाएं.
शेप्ड फिगर के और भी हैं फायदे
– एक अध्ययन के अनुसार किसी भी युवती को अपने प्यार से भी ज्यादा खुशी खुद की सैक्सी फिगर को देखने से मिलती है यानी शेप्ड या सैक्सी फिगर औरों को आकर्षित तो करती ही है अंदरूनी खुशी भी देती है.
– वे युवतियां जो छरहरी यानी सैक्सी फिगर की मालिक होती हैं लंबी आयु जीती हैं. उन की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम सैक्सी फिगर वालों की अपेक्षा अधिक होती है.
– जौब, शादी, दोस्तों में आप को प्रैफरैंस मिलता है. सैक्सी फिगर ही पहला आकर्षण होता है जो सामने वाले को अपनी ओर आकर्षित करता है. सोशल गैदरिंग में, फैमिली फंक्शन में कैमरा सैक्सी फिगर के आसपास ही घूमता रहता है.
– औफिस में हर कोई सैक्सी फिगर वाली युवती की मदद के लिए तैयार रहता है. उस के आसपास मंडराता है.
फिगर की बदौलत करोड़ों दिलों पर राज
सनी लियोनी, पूनम पांडे, किम कार्दशियन आदि कुछ ऐसे जानेमाने नाम हैं, जिन्होंने करोड़ों दिलों में आग लगाई है. गूगल पर, ट्विटर पर हर कोई उन के एक ट्वीट और इंस्टाग्राम पर उन की एक झलक के इंतजार में रहता है. किम कार्दशियन शो ‘कीप अप विद द कार्दशियन’ तो पूरी तरह उन के यहां तक पहुंचने के सफर पर आधारित है अर्थात चाहे सनी लियोनी हो, पूनम पांडे हो, जैनिफर लोपेज या किम हो इन सभी की सक्सैस व लाइमलाइट का राज इन की सैक्सी फिगर है जिस ने इन्हें पौपुलर व लाखों दिलों की धड़कन बनाया. इन सैक्सी फिगर की मलिकाओं की सक्सैस से एक बात तो साबित होती है कि अगर कोई सैक्सी फिगर की मलिका है तो उसे सफल और प्रसिद्ध होने से कोई नहीं रोक सकता. साउथ इंडियन फिल्मों में अभिनेत्रियों की ब्यूटी का मापदंड उन के ‘नेवल शो’ से निर्धारित किया जाता है यानी जितनी सैक्सी फिगर उतनी अधिक दर्शकों के दिलों में आग लगाने की क्षमता.