मेकअप को युवतियों की सैकंड स्किन कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. हर उम्र की युवती या महिला ग्लैमरस, यंग, सैक्सी नजर आने के लिए मेकअप करती है, लेकिन इस बात से अनजान रहती है कि दिनभर किए मेकअप को हटाना भी बहुत जरूरी है वरना इस से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप भी मेकअप रिमूव करने में कोताही बरतती हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस से आप को नुकसान हो सकता है, आइए जानें :
ओवरनाइट मेकअप हेयर फौलिकल्स को कर सकता है ब्लौक
अगर बिना मेकअप हटाए सो जाना आप की आदत है तो आप अपनी पलकों की हेयर फौलिकल्स व औयल ग्लैंड्स को ब्लौक करने का पूरा इंतजाम कर रही हैं.
जब आंखों या पलकों का एरिया बंद हो जाता है तब बैक्टीरिया पनपते हैं और सूजन व जलन का कारण बनते हैं. परिणामस्वरूप स्मौल बंपस बन जाते हैं.
हालांकि इन से छुटकारा मिल सकता है मगर इस के लिए ऐक्सपर्ट डाक्टर से ट्रीटमैंट लेने की जरूरत होती है, लेकिन कहते हैं न कि प्रिवैंशन इज बैटर दैन क्योर, तो आप भी वही करिए न.
ओवरनाइट मेकअप से पड़ सकते हैं रिंकल्स
उम्रदराज नजर आना एक निश्चित अवश्यंभावी प्रक्रिया है, लेकिन फिर भी आप उन फैक्टर्स को टालना जरूर चाहेंगी जिन की मौजूदगी ऐजिंग प्रोसैस को बढ़ाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाती हो. बिना प्रौपर मेकअप रिमूवल के सो जाना ऐसा ही उत्प्रेरक है.
ब्यूटी ऐक्सपर्ट्स के मुताबिक जब आप मेकअप नहीं हटाते तो दिनभर के प्रदूषित वातावरण में मौजूद फ्री रैडिकल्स आप की स्किन पर ही रह जाते हैं. ये फ्री रैडिकल्स कोलेजन बे्रकडाउन का कारण बनते हैं और इन सब का मिलाजुला असर प्रीमैच्योर एजिंग स्किन और आंखों और होंठों के आसपास फाइन लाइंस के बढ़ते जमावड़े का कारण बनता है.