सामग्री

– 1 बड़ा चम्मच औलिव औयल

– 1 छोटा चम्मच जीरा

– 1 बड़ा चम्मच अदरकलहसुन व हरीमिर्च का पेस्ट

– 1 मध्यम आकार का प्याज कटा

– 1/2 कप गाजर कटी

– 1/2 कप फ्रैंचबींस कटी

– 1 बड़ा चम्मच जीरा

– 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर

– 1 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

– 1/4 छोटा चम्मच  हल्दी

– 1/2 कप टोमैटो प्यूरी

– 1/2 कप फ्रैश क्रीम

– 21/2 कप पानी

– 1 कप पास्ता

– 1 कप प्रोसैस्ड चीज कद्दूकस किया.

विधि

– पैन में तेल गरम कर जीरा चटकाएं.

– फिर इस में अदरकलहसुन व हरीमिर्च का पेस्ट व कटे हुए प्याज डाल कर सुनहरा होने तक भूनें.

– अब सब्जियां डाल कर पकाएं. इस के बाद मिर्च पाउडर, टोमैटो प्यूरी व क्रीम डालें.

– अब पास्ता व जरूरतानुसार पानी मिला कर कुछ देर पकाएं. चीज स्प्रैड कर गरमगरम सर्व करें.

 

  • व्यंजन सहयोग: रनवीर बरार

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...