सुजाता और राजीव चौहान की शादी को सिर्फ 6 महीने ही हुए थे कि उन में रोज ?ागड़ा होने लगा. बात पिटाई तक पहुंच गई. आखिर तंग आ कर दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. तलाक का फैसला देते हुए जज ने कहा कि शादी से पहले आप दोनों को काउंसलर की मदद लेनी चाहिए थी, ताकि वे आप को सम?ा सकते कि आगे दोनों में निभेगी या नहीं.

सोनिया मंडल और आकाश महतो शादी से पहले कई बार मिले, साथ घूमने गए, फिल्में देखीं वगैरहवगैरह. उन्हें लगा कि हम दोनों एकदूसरे के बारे में काफी कुछ जानतेसम?ाते हैं.

उन की शादी में एक पेंच था. दोनों हालांकि जाट बिरादरी के थे पर एक के घरवाले जमींदार किसान थे और दूसरे के फौज में साधारण सिपाही, पर पैसा इतना था कि बच्चों को शहर में पढ़ा सकें. सोनिया के पिता ने कहा भी कि आकाश के मातापिता का घर छोटा सा और वे इस तरह पैसा नहीं खर्च कर सकेंगे, पर दोनों ने कहा कि हमें तो शहर में रहना है, हमें आकाश के परिवार से क्या लेनादेना.

दोनों की नौकरियां अच्छी थीं, लगभग बराबर और रोजमर्रा के खाने के लिए काफी आय थी. उन्होंने प्लानिंग भी कर ली थी कि जल्दी ही अपना एक फ्लैट ले लेंगे. लेकिन शादी के 2 महीने बाद ही दोनों में तूतूमैंमैं, शुरू हो गई. आकाश के भाईबहन अकसर उन के प्लैट पर आ कर रहने लगे और सोनिया पर रोब जमाते. नतीजा यह हुआ कि सोनिया अपने मायके वापस आ गई. घरवालों ने लाख सम?ाया, लेकिन दोनों ही कुछ भी सम?ाने को तैयार न हुए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...