अगर आप सूप के शौकिन हैं तो अनियन सूप जरूर ट्राई करें. इसे बनाना भी बेहद आसान है और टाईम भी कम लगेगा. तो आईए जानते हैं अनियन सूप की रेसिपी

सामग्री

4 प्‍याज

2 चम्‍मच बटर

1 गाजर

1 लीटर पानी

2 चम्‍मच अजवायन

2 लहसुन

1 कप वेजिटेबल

2 आलू

नमक स्‍वादानुसार

शक्‍कर स्‍वादानुसार

काली मिर्च स्‍वादानुसार

बनाने की वि​धि

प्‍याज, लहसुन, आलू और गाजर को छोटे- छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद मध्‍यम आंच पर पैन में बटर गर्म कर लें और जब बटर मेल्‍ट हो जाए तो उसमें प्‍याज और लहसुन के टुकड़े डाल दें.

इसे हल्‍का ब्राउन होने तक भूनें. इसके बाद मीडियम फ्लेम पर पानी गर्म करें. इसके बाद उसमें अजवायन और बाकी की सब्जियां डाल दें.

साथ में शक्‍कर, नमक और काली मिर्च डालकर अच्‍छे से चलाएं. इसके बाद इसे 2 से 3 मिनट तक अच्‍छे से मिलने दें.

जब यह उबलने लगे तो इसमें प्‍याज और लहसुन का पहले से तैयार किया हुआ मिक्‍सचर डाल दें.

अब पैन में आलू और गाजर के टुकड़े डालें और इसके बाद मध्‍यम आंच पर 15 मिनट तक इसे पकाएं.

जब यह पक जाए तो इसकी प्‍यूरी तैयार कर लें. अब दूसरे पैन में इस प्‍यूरी को डालकर 5 मिनट तक चलाएं और गर्मागर्म सर्व करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...