क्या आप अपनी त्वचा के बारे में दिनभर सोचती रहती हैं? क्या आपकी त्वचा थकी हुई और बेजान सी लगने लगी है तो एप्पल मास्क आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. सेब में विटामिन ए, बी, सी और एंटीऔक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो कि आपकी त्वचा को तुरंत ही गंदगी से राहत दिलाने में कारगर होते हैं. अपनी त्वचा पर तुरंत निखार लाने के लिये आप एप्पल मास्क बना कर लगा सकती हैं. आइये जानते हैं एप्पल मास्क और उससे मिलने वाले सौंदर्य लाभ के बारे में.
ऐसे बनाएं एप्पल मास्क
एक सेब लीजिये और उसके गूदे को चेहरे पर पीस कर 20 मिनट लगाइये. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये. धोने के बाद चेहरे पर क्रीम लगा लीजिये. यह मास्क हर तरह कि स्किन पर काम करता है और लाभ भी पहुंचाता है.
चेहरे से काले धब्बे और झाइयां मिटाने के लिये आप आधा सेब काट कर उसका पेस्ट बना कर क्रीम वाले दूध के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगा सकती हैं.
एप्पल मास्क के सौंदर्य लाभ
- एप्पल मास्क सनबर्न से निजात दिलाते हैं. इसमें ग्लाईकोलिक एसिड होता है जो कि त्वचा के पोर्स को अंदर से साफ करता है. साथ ही ये त्वचा से डेड स्किन को साफ कर के त्वचा को गोरा बनाता है.
- झाइयां मिटाने मे इसका कोई जवाब नहीं. साथ ही अगर त्वचा पर मुंहासों ने परेशान कर रखा है तो भी एप्पल मास्क बहुत लाभदायक होता है.
- रोजाना सेब खाने से झुर्रियां नहीं पड़ती.
- आंखों के डार्क सर्कल कम करने के लिये आप एप्पल का स्लाइस काट कर उसे आंखों पर लगा सकती हैं.
- यह त्वचा पर तेल को भी कम करता है. मुंहासों के लिये एप्पल मास्क बहुत ही फायदेमंद है. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है.