वैसे तो साड़ी ड्रैप करना अपनेआप में एक कला है, लेकिन अगर इस से जुड़ी जरूरी बातों और ट्रिक्स की सीख लिया जाए, तो इस से आसान काम और कोई नहीं होता.
मुंबई की फेमस सैलिब्रिटी साड़ी ड्रैपर डौली जैन कुछ आसान उपायों से साड़ी ड्रैपिंग की कला से परिचय करवा रही हैं:
- डौली बताती हैं कि साड़ी को 3 स्टैप्स में पहना जाता है- सब से पहले साड़ी को बेसिक टक करना होगा. इस के बाद साड़ी का पल्लू बनाना होगा. आप को ध्यान रखना होगा कि जितना लंबा साड़ी का पल्लू होगा, उतनी ही लंबी आप दिखाई देंगी. पल्लू को कंधे पर सैट करने के बाद उसे कमर तक ले कर आएं और फिर कमर के पास की पटली बना कर उसे टक करें. इस तरह आप परफैक्ट साड़ी ड्रैप कर सकती हैं.
- अगर आप को सुबहसवेरे साड़ी पहन कर जाना हो, तो रात को ही साड़ी का पल्लू सैट कर उसे पिनअप कर लें और हैंगर में लगा कर रख लें. इस से साड़ी पहनते वक्त आप का आधा समय बच जाएगा.
- सिल्क की साड़ी पहनते हुए ब्रौड पटली बनानी चाहिए. यदि आप इस की नैरो पटली बनाएंगी, तो इस से आप का पेट फूला दिखाई देगा, जो आप का लुक बिगाड़ सकता है.
- अधिक वजन वाली महिलाओं को नैट की साड़ी पहनने से बचना चाहिए. नैट की साड़ी शरीर के शेप को पूरी तरह से कवर कर लेती है, जिस की वजह से मोटापा उभर कर दिखाई देता है.
- रस्मों के दौरान गुजराती स्टाइल की साड़ी आप के लिए बेहद कंफर्टेबल रहेगी. इस स्टाइल में साड़ी का पल्ला सामने की ओर रहता है, जिस से आप उसे अच्छी तरह से संभाल पाती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन