चांदी के बर्तन और गहने इस्तेमाल करना सबको पसंद होता है. पर इसे पसंद करने के साथ इसका ख्याल रखना भी जरूरी है. अगर आप चांदी की वस्तुओं का ख्याल न रखें तो ये अपनी चमक को खो देते है और समय से पहले पुराने लगते है.

आप चांदी को अपने घर पर भी चमका सकते हैं. आपके घर में कई ऐसे चीजें रखी होती है,जिसका उपयोग कर इसकी चमक को वापस ला सकते हैं.

आपको बताते है, कुछ ऐसे नुस्खे जिसे आप आजमा कर पुराने दिखने वाले चांदी को नया बना सकते हैं.

डिटर्जेंट

एक गहरे बर्तन में गर्म पानी डिटर्जेंट लें. चांदी की चीजों को कुछ देर के लिए उसमें डुबा दें. कुछ देर डुबोए रखने के बाद उन्हें बाहर निकालकर ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ लें. उसके बाद साफ पानी से धोकर, पोंछ लें.

 एल्युमिनियम फौयल

एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें. उसके बाद चांदी के जिन बर्तनों और गहनों को साफ करना हैं, उन्हें इस पानी में डाल दें. उसके बाद फौयल पेपर से इन्हें रगड़े. आप देखेंगे कि आपके चांदी के बर्तन और गहने चमक उठे हैं.

 टोमैटो सौस

टोमैटो सौस को एक प्लेट पर निकाल लें. बर्तन या गहने का जो हिस्सा गंदा है, उस पर सौस को रगड़ें. अगर आपको ज्यादा चमक चाहिए तो आप चांदी की चीजों को कुछ देर तक सौस में ही छोड़ दें. उसके बाद साफ कपड़े से पोछ लें

नींबू-सोडा

अगर आपके चांदी के बर्तनों और गहनों की चमक खो गई है तो कुछ घंटों के लिए इन्हें नींबू-सोडा के घोल में छोड़ दें. बाद में इन्हें बाहर निकालकर पोछ लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...