सालों से ग्रीन टी को न केवल एक हेल्दी ड्रिंक के लिए जाना जाता है, बल्कि इसे स्किन के लिए भी एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट माना जाता है. कई इंडियन और इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड्स जो स्किन केयर प्रौडक्ट बनाते हैं, वह ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं. जो चेहरे पर काले धब्बे को कम करने, औयली स्किन को कंट्रोल करने करती है. आज हम आपको ऐसे 5 ग्रीन टी प्रौडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल आप रोजाना मेकअप के दौरान या स्किन को सुंदर रखने के लिए कर सकते हैं.

1.ग्रीन टी और जैस्मीन शीट मास्क
ग्रीन टी का फायदा पाने के लिए आप बाजार से ग्रीन टी शीट मास्क खरीद सकते हैं. इन शीट मास्क में जैस्मीन के भी गुण होते हैं जो एक साथ स्किन नौर्मल करने और औयल को बैलेंस करने में मदद करते हैं. साथ ही, क्विक शीट मास्क आपको 30 मिनट में स्पा ट्रीट दे देता है.
 
2. ग्रीन टी बौडी स्क्रब
ग्रीन टी केवल आपके चेहरे के लिए नहीं है? ग्रीन टी वाले स्क्रब को आप अपनी बौडी पर भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं. अगर आपकी स्किन रूखी हो, तो ग्रीन टी जेल स्क्रब एक अच्छा औप्शन होगा. क्योंकि ग्रीन टी गंदगी और स्किन के डेड सैल को खत्म करने के लिए अच्छी है.
 
3. ग्रीन टी स्किन क्लेरीफाइंग कौन्सेंट्रेट
तैलीय और मुंहासे वाली स्किन के लिए ग्रीन टी एक अच्छा औप्शन है. यह लाइट होता है, जो स्किन में आसानी से मिक्स हो जाता है.
 
4. खीरा और ग्रीन टी सेंट
किसने सोचा होगा कि खीरे और ग्रीन टी की खुशबू सेंट में भी होगी. जी हां, खीरे और ग्रीन टी का सेंट बौडी को ताजी खुशबू देने के साथ-साथ अंडरआर्म्स की बदबू को भी खत्म करने में मदद करता है.
 
5. ग्रीन टी सीड सीरम
ग्रीन टी के बीज और औयल प्रोड्क्ट बाजार भी मिलते हैं. जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ लंबे समय तक मौइस्चराइज भी करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...