समाचार पत्र लगभग प्रत्येक घर में आता है एक दिन के बाद आमतौर पर उसकी उपयोगिता भी नहीं रह जाती. डे बाय डे इनकी गड्डी मोटी होती जाती है और एक दिन हम इन्हें उठाकर रद्दी वाले को दे देते हैं. प्रतिदिन के समाचार पत्र को उसकी गड्डी में रखने से पूर्व यदि आपके उपयोग का कोई पृष्ठ है तो सर्वप्रथम आप उसे अलग कर लें. घर में नियमित रूप से आने वाले न्यूज पेपर को आप घरेलू कार्यो में कैसे उपयोग कर सकतीं हैं प्रस्तुत हैं ऐसे ही कुछ टिप्स-
1-घर की खिड़कियों, वाश बेसिन और ड्रेसिंग टेबल के कांच पर आप कुछ बूंदे लिक्विड सोप की डालकर पुराने पेपर से पोंछे कांच एकदम नया सा चमक उठेगा.
2-पेपर पर कुछ बूंदे पानी की छिड़कें और फिर खिड़की, दरवाजों, ड्रेसिंग टेबल, डायनिंग टेबल आदि की सनमाईका को साफ करें. सनमाईका एकदम दाग धब्बे मुक्त हो जाएगी.
3-जो पर्स और लेदर के जूते चप्पल आप कभी कभार प्रयोग करते हैं उनके अंदर पुराने पेपर भर दें और रद्दी पेपर में ही लपेटकर किसी पॉलीबेग या गत्ते के डिब्बे में रखने से आप जब भी इन्हें प्रयोग के लिए निकालेंगी नए ही लगेगें.
4-पूरे पेपर को सिंगल सिंगल पेज में अलग करके अपनी किचन में रखें, पूरी, परांठा, पकौड़ा और मठरी आदि बनाते समय इसे टिश्यू पेपर की तरह प्रयोग करें.
5-पपीता, आम, केले, चीकू जैसे कम पके फलों को रददी पेपर में लपेटकर रखने से वे जल्दी पक जाएंगे.
6-बरसात और सर्दी के दिनों में जब कई कई दिनों तक धूप नहीं निकलती तो डोरमैट आदि सूख नहीं पाते ऐसे में आप इन्हें पेपर में लपेटकर रात भर के लिए रखें इससे डोरमैट की नमी खत्म हो जाती है.
7-सर्दियों में भरपूर मात्रा में आने वाली पालक, बथुआ, मैथी जैसी हरी सब्जियों को धोकर छलनी में 1 घण्टे तक रखें, फिर रात भर के लिए पेपर पर फैला दें. पेपर सब्जी के पूरे पानी को सोख लेगा. सुबह इसे बारीक काटकर एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखें.
8-महंगी क्रॉकरी जिसे आप कभी कभार ही प्रयोग करतीं हैं, उसे प्रयोग करने के बाद पुराने पेपर में लपेटकर रखें, इससे क्रॉकरी पर स्क्रैच नहीं पड़ेंगे.
9-घर की आलमारियों, किचिन की कैबिनेट्स आदि में प्लास्टिक शीट्स के स्थान पर पेपर बिछाएं ये सस्ते भी पड़ेंगे और आपकी कवर्ड को सुरक्षित भी रखेंगे.
10-अपने प्रेस वाले को प्रेस के लिए कपड़े देते समय पुराने पेपर भी दें ताकि वह कपड़ों के बीच में पेपर लगा सके इससे प्रेस किया कपड़ा सलवटों से बच जाता है.
11-बारिश के दिनों में कार के मैट्स पर पेपर बिछाएं इससे कार कीचड़ और मिट्टी से सुरक्षित हो जाती है .
12-रोटी, परांठा पूरी आदि बनाते समय चकले के नीचे पुराना पेपर बिछाएं और बन जाने पर इसे कचरे में फेंक दें…इससे आपका प्लेटफॉर्म गन्दा होने से बच जाएगा.
13-घर को पेंट करवाते समय पूरे कमरे में पेपर बिछाकर आपस में टेप से चिपका दें…पेंट हो जाने पर इसे उठाकर फेंक दें, इससे फर्श पर पेंट के धब्बे नहीं पड़ेंगे और फर्श साफ करने की आपकी मेहनत भी बच जाएगी.
14-पुराने पेपर को बारीक टुकड़ों में काटकर पानी में 3दिन के लिए भिगो दें. तीन दिन बाद मिक्सी में पीसकर एकसार कर लें, अब इसमें प्लास्टर आफ पेरिस या मुल्तानी मिट्टी मिलाकर क्ले जैसा तैयार कर लें और छोटे बच्चों को पेपर मैशी का काम सिखाएं, बच्चों को बहुत मजा आएगा.
15-पुराने पेपर्स का सदुपयोग अपने छोटे बच्चों को क्राफ्ट वर्क करने के लिए दें ….इससे आपका कोई खर्च भी नहीं होगा और बच्चों को मजा भी आएगा.