समाचार पत्र लगभग प्रत्येक घर में आता है एक दिन के बाद आमतौर पर उसकी उपयोगिता भी नहीं रह जाती. डे बाय डे इनकी गड्डी मोटी होती जाती है और एक दिन हम इन्हें उठाकर रद्दी वाले को दे देते हैं. प्रतिदिन के समाचार पत्र को उसकी गड्डी में रखने से पूर्व यदि आपके उपयोग का कोई पृष्ठ है तो सर्वप्रथम आप उसे अलग कर लें. घर में नियमित रूप से आने वाले न्यूज पेपर को आप घरेलू कार्यो में कैसे उपयोग कर सकतीं हैं प्रस्तुत हैं ऐसे ही कुछ टिप्स-

1-घर की खिड़कियों, वाश बेसिन और ड्रेसिंग टेबल के कांच पर आप कुछ बूंदे लिक्विड सोप की डालकर पुराने पेपर से पोंछे कांच एकदम नया सा चमक उठेगा.

2-पेपर पर कुछ बूंदे पानी की छिड़कें और फिर खिड़की, दरवाजों, ड्रेसिंग टेबल, डायनिंग टेबल आदि की सनमाईका को साफ करें. सनमाईका एकदम दाग धब्बे मुक्त हो जाएगी.

3-जो पर्स और लेदर के जूते चप्पल आप कभी कभार प्रयोग करते हैं उनके अंदर पुराने पेपर भर दें और रद्दी पेपर में ही लपेटकर किसी पॉलीबेग या गत्ते के डिब्बे में रखने से आप जब भी इन्हें प्रयोग के लिए निकालेंगी नए ही लगेगें.

4-पूरे पेपर को सिंगल सिंगल पेज में अलग करके अपनी किचन में रखें, पूरी, परांठा, पकौड़ा और मठरी आदि बनाते समय इसे टिश्यू पेपर की तरह प्रयोग करें.

5-पपीता, आम, केले, चीकू जैसे कम पके फलों को रददी पेपर में लपेटकर रखने से वे जल्दी पक जाएंगे.

6-बरसात और सर्दी के दिनों में जब कई कई दिनों तक धूप नहीं निकलती तो डोरमैट आदि सूख नहीं पाते ऐसे में आप इन्हें पेपर में लपेटकर रात भर के लिए रखें इससे डोरमैट की नमी खत्म हो जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...