Flour for Reducing Weight : आज के समय में ज्यादातर लोग वजन बढ़ने की समस्या से परेशान है. तमाम उपाय अपनाने के बाद भी कुछ लोगों का वजन कम नहीं होता है. ऐसे में उन्हें सलाह दी जाती है कि वह अपनी डाइट को कम करें, जिसमें से सबसे पहले उनकी डाइट में से रोटी को कम करने को कहा जाता है. हालांकि, भातरीय खाना गरमागरम रोटी के बिना अधूरा माना जाता हैं, क्योंकि सब्जी और दाल के साथ जब तक रोटी न खाई जाए तो भोजन करने में स्वाद ही नहीं आता.

लेकिन क्या आपको ये बात पता है कि अलग-अलग आटे से बनी रोटियां खाने से वजन को भी कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं आटे के उन हेल्दी ऑप्शन के बारे में, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से वजन घटाने (Weight Loss Tips) में काफी मदद मिल सकती है.

इन आटे से बनी रोटियों से कम करें वजन

बेसन का आटा

जिन लोगों को अपना वजन कम करना है, वो अपनी डाइट में बेसन के आटे (Weight Loss Tips) से बनी रोटियों को शामिल कर सकते हैं. दरअसल, बेसन में प्रोटीन और फाइबर का भंडार होता है. इसके अलावा इसमें फोलेट और आयरन का संतुलन होता है, जबकि कैलोरी बहुत कम मात्रा में होती है. ऐसे में वेट लॉस करने के लिए बेसन का आटा एक शानदार ऑप्शन है.

बाजरे का आटा

बाजरे के आटे में पौष्टिक गुणों की भरपूर मात्रा होती है. ऐसे में आप अपनी डाइट में बाजरे के आटे से बनी रोटियों को शामिल कर सकते हैं. इसमें जीआई की मात्रा कम होती है, जिससे वेट लॉस करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा इसके नियमित सेवन से पाचन भी स्वस्थ रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...