टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. 2017 महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34वां रन बनाते ही 34 वर्षीया मिताली महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. मिताली ने 69 रनों की पारी खेली और 114 गेंदों की इस पारी में उन्होंने चार चौके व एक छक्का जमाया.

मिताली राज ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 191 मैचों में 23 बार नाबाद रहते हुए 5992 रन बनाए थे. मिताली वहीं मिताली ने सिर्फ 183 वन-डे की 162 पारियों में 48 बार नाबाद रहते हुए 6028 रन बना लिए हैं.

इसके साथ-साथ मिताली वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गईं हैं. मिताली ने अपनी 164वीं वनडे पारी में अपने 6000 रन पूरे किए.

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो मिताली राज ने एम एस धोनी और सचिन तेंदुलकर से तेजी से 6000 रनों का आंकड़ा छुआ है. धोनी ने 167 और सचिन तेंदुलकर ने 170 पारियों में वनडे में 6000 रन पूरे किए थे.

मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मिताली राज का ये वनडे में 49वां अर्धशतक है. वहीं वर्ल्ड कप में मिताली राज ने 10वां अर्धशतक जमाया. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने की लिस्ट में मिताली अब तीसरे नंबर पर आ गई हैं.

आइए एक नजर डालते हैं मितली राज के रिकार्ड्स पर.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...