लेखक- डा. आरएस सेंगर, डा. मनोज कुमार शर्मा, डा. रेशू चौधरी

गन्ने का रस स्वादिष्ठ, पौष्टिक, विटामिन ए, बी, सी और के से भरपूर होता है. इस में तमाम कैमिकल, लवण, फास्फोरस भी भरपूर मात्रा में होते हैं. गन्ने के रस में पका कर बनाई गई राब सेहत के लिए खासकर कफ में राहत देने वाली, वीर्य बढ़ाने वाली होती है.

गुड़ जितना पुराना होगा, उतना ही गुणकारी होता है. गन्ने के रस से बने हुए पदार्थ जैसे राब, गुड़, शक्कर, मिश्री वगैरह का इस्तेमाल पुराने समय से ही हो रहा है. शरीर के पोषण की दृष्टि से गन्ने का रस लेना बहुत ही फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें- युवाओं ने की पहल तो खेती में मिली सफलता

यह खून को साफ कर के हमें अनेक संक्रामक रोगों से बचाता है. गन्ने का रस फेफड़ों के लिए भी खासा फायदेमंद है. साथ ही, यह फेफड़ों को मुलायम बनाता है. गन्ने को चूसना अधिक फायदेमंद होता है. अगर गन्ने का रस मशीन से निकाल कर पीना है तो पीले, मोटे गन्ने का रस ही निकाल कर पीएं.

सड़ागला, काना, कीड़ों का खाया हुआ गन्ने का रस सेहत के लिए नुकसानदायक होता है.

1.अफरा, गैस, बदहजमी हो जाने पर गन्ने के रस को गरम कर के पीने से फायदा होता है. इस में आधा नीबू और एक चम्मच अदरक का रस जरूर मिलाएं.

ये भी पढ़ें- गड़बड़झाला : पौधारोपण में अफसरों ने की जबरदस्त लूट

2. किसी भी तरह के त्वचा यानी स्किन रोग जैसे दाद, खाज, खुजली वगैरह होने पर नीम का रस और गन्ने के रस को मिला कर लें. इस से खून की सफाई हो जाएगी और त्वचा रोग से नजात मिल जाएगी.

3. अगर कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो गन्ने के एक गिलास रस में 2 नीबू निचोड़ कर पी लें.

4. खून की कमी होने पर 2 गिलास गन्ने का रस रोज लें.

5. खूनी दस्त होने पर गन्ने के रस में अनार का रस मिला कर पीने से बहुत जल्दी आराम मिलता है.

6. पीलिया होने पर गन्ने के रस का हर रोज सेवन करें. इस से खून और फेफड़ों की सफाई होती है.

ये भी पढ़ें- सावधानी से करें कीटनाशक रसायनों का इस्तेमाल

7. पेशाब में रुकावट या जलन महसूस होने पर गन्ने का रस पी लें. तुरंत आराम मिलेगा.

8. अगर भूख न मिटती हो, दिनभर कुछ न कुछ खाता ही रहता हो, तो गन्ने के रस का दिन में 3 बार सेवन करें. हफ्तेभर में खुराक सामान्य हो जाती है.

9. मुंह में बदबू होने पर सुबहसवेरे गन्ना चूसें या रस को थोड़ी देर मुंह में रोक कर धीरेधीरे लें. कुछ दिन तक ऐसा करने से मुंह की बदबू दूर हो जाएगी.

10. लू लगने पर गन्ने के रस का सेवन बहुत फायदेमंद है. यह शरीर को ठंडक और स्फूर्ति देता है.

11. पित्त की उलटी होने पर एक गिलास गन्ने के रस में 2 चम्मच शहद मिला कर पी लें.

ये भी पढ़ें- पौष्टिकता से भरपूर राजगिरा

12. कुकुर खांसी में गन्ने का रस मूली के साथ मिला पी लें, फौरन आराम मिलेगा.

13.  स्मरणशक्ति तेज करने के लिए गन्नेका रस और पुराना गुड़ मिलाकर सेवन करें.

14.  गन्ने के रस का रोज सेवन करने से शरीर बलवान हो जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...