लेखिका- अर्चना सिंह

सम्मानित किसान भाइयो व बहनो, कोरोना की इस महामारी के दौर में अपनेआप को सुरक्षित रखते हुए हमारी महिलाओं को अपने व अपने परिवार के सदस्यों के शरीर को चुस्तदुरुस्त रखने के लिए उचित पोषण व संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है. इस से आप में मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली बनती है और आप को सेहतमंद रखती है.

इस वजह से आप को गंभीर बीमारियों व संक्रामक रोगों से पीडि़त होने का कम जोखिम होता है, इसलिए आप को अपने शरीर को आवश्यक प्रोटीन, कार्बोज, वसा, विटामिन, खनिज, आहार फाइबर और प्रतिऔक्सीकारक (एंटीऔक्सिडैंट) प्राप्त करने के लिए रोजाना कई तरह के ताजा और मौसमी खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए.

इस के अलावा खूब पानी पिएं, जिस से शरीर में उचित पोषण और पानी की उचित मात्रा बनी रहे. चीनी, वसा और नमक का इस्तेमाल कम करने से ज्यादा वजन, मोटापा, हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह और कुछ प्रकार

ये भी पढ़ें-टिड्डियों ने 20 जिलों में 90 हजार हेक्टेयर में फसलों को किया तबाह

के कैंसर होने का खतरा कम रहता है. अच्छे पोषण के लिए इन सावधानियों को ध्यान

में रखें :

* शीतल पेय, सोडा व अन्य बाजारू पेय के सेवन को न लें, जैसे पैकेट वाले फलों के रस, सुगंधित दूध या दही आदि.

* ताजा व मौसमी फलों व सब्जियों

का सेवन ज्यादा अच्छा है. ताजा फलों व सब्जियों, दाल, बींस और साबुत अनाज का उपयोग करें.

* सब्जियों को ज्यादा न पकाएं, वरना जरूरी विटामिन नष्ट हो जाएंगे.

* जहां तक मुमकिन हो, कम वसा वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करें.

* औद्योगिक रूप से उत्पादित ट्रांस वसा सामग्रियों से बचें. जैसे प्रोसैस्ड फूड, फास्ट फूड, स्नैक फूड, तला हुआ भोजन, पिज्जा, कुकीज, बिसकुट आदि.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...