यह एक बड़ा कृषि यंत्र है, जो किसानों के बड़े ही काम आता है. कंबाइन हार्वेस्टर मशीन का इस्तेमाल करने से मजदूरों की समस्या तो दूर होती ही है, साथ ही कम समय में ज्यादा काम किया जा सकता है. कम लागत और कम समय में जल्दी काम पूरे हो जाते हैं.

इस यंत्र की मदद से धान, गेहूं, सोयाबीन, सरसों वगैरह की कटाई और सफाई का काम एकसाथ कर सकते हैं. इस में समय और लागत  बहुत कम लगती है.

इस मशीन में लगे खास यंत्र कटर कम स्प्रेडर की मदद से फसल के अवशेष को कटाई के बाद खेत में ही बिखेर देता है. बाद में मिट्टी में सड़ कर यही जैविक खाद बन जाती है.

इस यंत्र की खूबी यह है कि यह तेज हवाओं और वर्षा के चलते गिरी हुई फसल को भी आसानी से काट सकते हैं.

इन कंबाइन हार्वेस्टर मशीनों में सब से आगे लंबे कटरबार यानी दांतेदार फसल काटने के पट्टे लगे होते हैं. यह यंत्र कटर से फसल काटता है. इस के बाद फसल कन्वेयर बैल्ट के जरीए रेसिंग यूनिट में पहुंच जाती है.

यहां पर फसल के दाने ड्रैसिंग ड्रम से रगड़ने पर अलगअलग हो जाते हैं. साथ ही, मशीन में लगे पंखे से अनाज छलनी से साफ हो कर एक टैंक में पहुंचता है.

कंबाइन हार्वेस्टर में एक स्टोन ट्रैप यूनिट लगी होती है, जो फसल के साथ आने वाले कंकड़ और मिट्टी को अलग कर देता है.

इस मशीन के इस्तेमाल से किसान

कुदरती आपदाओं से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं और समय रहते फसलों की कटाई कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...