अगर हम किचन गार्डन में सब्जियां या फल उगाने जा रहे हैं, तो उस के लिए काम आने वाले यंत्रों की भी जरूरत पड़ती है, जिस से किचन गार्डन का काम आसान बनाया जा सकता है. किचन गार्डन में गुड़ाई के लिए कुदाल और फावड़ा को जरूरी यंत्रों में शामिल किया जा सकता है. इस के अलावा निराई के लिए खुरपी, पानी देने के लिए पाइप और फव्वारा के साथ दरांती, टोकरी, बालटी, सुतली, बांस या लकड़ी का डंडा, एक छोटा स्प्रेयर जैसी चीजों की भी जरूरत पड़ती है, जो आसानी से नजदीक के बाजार से खरीदी जा सकती हैं.
आप भी बना सकते हैं और्गेनिक खाद अगर आप को जैविक या कंपोस्ट खाद मौके से बाजार में न भी मिले तो चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हम खुद ही घर पर जैविक और कंपोस्ट खाद बना कर न केवल बाजार पर निर्भरता कम कर सकते हैं, बल्कि पैसों की बचत भी कर सकते हैं. इस के लिए हम घर से निकलने वाले कूड़ेकरकट, सब्जियों के छिलकों, रेत मिट्टी व थोड़ी मात्रा में गोबर की जरूरत पड़ती है. कंपोस्ट खाद बनाने के लिए हम जमीन में एक गहरा गड्ढा खोद सकते हैं या मिट्टी के बड़े गमले का प्रयोग भी कर सकते हैं. सब से पहले इस गड्ढे या गमले के तले में मिट्टी की मोटी परत बिछाई जाती है. इस के ऊपर किचन से निकलने वाले सब्जियों और फलों के मुलायम छिलके और पल्प डाला जाता है.
ये भी पढ़ें- घर में बनाएं किचन गार्डन, ऐसे उगाएं सब्जियां और फल- भाग 1