पावर टिलर एक ऐसा बहुद्देशीय छोटा ट्रैक्टर है, जिसे किसान अपने हाथों से आराम से चला सकते हैं. यह कृषि क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले बेहतरीन उपकरणों में से एक है, जो खेतीबारी से जुड़े अनेक छोटेबड़े कामों को और भी अधिक आरामदायक बनाता?है. इस का इस्तेमाल खेत की जुताई, थ्रैशर, रीपर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन, पावर टिलर में पानी का पंप जोड़ कर किसान तालाब, पोखर, नदी आदि से पानी निकाल सकते हैं.

इसे चलाना बेहद ही आसान होता है, क्योंकि यह बहुत ही हलका और सुरक्षित होता है. इसे आप दोपहिए वाला ट्रैक्टर भी कह सकते हैं, जिसे कोई भी आराम से कहीं भी ले जा सकता है.

कुछ खास पावर टिलर सम्यक एसटी 960

यह पावर टिलर एक सिलैंडर, 12 एचपी (हौर्सपावर) और 2000 आरपीएम रेटेड इंजन के साथ आता है. इस में 4 स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन और सिंगल क्लच दिया गया है. इस में 744 सीसी का शक्तिशाली इंजन और 6 फारवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स दिए गए हैं.

सम्यक एसटी 960 पावर टिलर 11 लिटर की डीजल टैंक क्षमता और इस की अधिकतम स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस में कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड थर्मोसाइफन भी दिया गया है. भारतीय बाजार में सम्यक एसटी 960 की कीमत लगभग 1.50 लाख से 1.75 लाख रुपए तक है.

होंडा एफजे 500

होंडा एफजे 500 पावर टिलर कृषि क्षेत्र में बहुत ही उपयोगी है. यह होंडा पावर टिलर एक मिनी पावर टिलर है. इस का रखरखाव और लागत कम है. यह टिलर सभी जुताई के कामों को कुशलतापूर्वक करता?है.

इस में 1 सिलैंडर और 163 सीसी का इंजन दिया गया है. यह 4 स्ट्रोक इंजन और 5.5 एचपी (हौर्सपावर) के साथ आता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...