चौथे अंक में आप ने पढ़ा था : अब आप की बछिया मां बन चुकी है. इस का विशेष फोकस होना चाहिए. इस में हरा चारा, भूसा और रातिब बहुत अहम होता है. गाय के दूध उत्पादन को ले कर 3 तरह की स्थितियां होती?हैं, जिस में गाय कितना दूध देती है, यह बहुत अहम होता है. तभी उन का चारा तय किया जाता है.

10 लिटर दूध उत्पादन वाली गाय का भरणपोषण स्थितियां वही 3 हो सकती हैं :

1. आप के पास हरा चारा बहुत कम है. और जो हरा चारा उपलब्ध है, वह गैरदलहनी चारा है और आप के पास पर्याप्त भूसा और प्रचुर मात्रा में रातिब मिश्रण उपलब्ध है.

2. आप के पास गैरदलहनी हरा चारा भी पर्याप्त मात्रा में है और भूसा भी और रातिब मिश्रण भी.

ये भी पढ़ें- आम के बाग की करें देखभाल

3. आप के पास दलहनी और गैरदलहनी हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, भूसा भी है, मगर रातिब मिश्रण लिमिटेड है या बिलकुल नहीं है.

स्थिति 1 : इस स्थिति में 10 लिटर दूध देने वाली गाय को 8 किलोग्राम गैरदलहनी हरा चारा, 5 किलोग्राम भूसा और 7.5 किलोग्राम 16 फीसदी क्रूड प्रोटीन वाला रातिब मिश्रण देना होगा. चूंकि इस में रातिब मिश्रण की मात्रा अधिक है, इसलिए यह अधिक महंगा साबित होगा और उत्पादन लागत बहुत अधिक होगी. इस की उत्पादन लागत सभी खर्चे जोड़ कर लगभग 34 रुपए प्रति लिटर होगी. लागत मूल्य से अधिक विक्रय मूल्य होने पर ही आप कुछ कमाई कर पाएंगे.

16 फीसदी क्रूड प्रोटीन वाला 100 किलोग्राम रातिब मिश्रण बनाने के लिए मक्का 40 किलोग्राम, गेहूं का चोकर 40 किलोग्राम, सरसों की खली 17 किलोग्राम, अच्छी गुणवत्ता का विटामिन मिनरल मिक्सचर 2 किलोग्राम और साधारण नमक 1 किलोग्राम को भलीभांति मिलाने की जरूरत होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...