यकीनन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे. वे सही मानों में एक किसान नेता थे और हर हाल में खेतीकिसानी और किसानों का भला ही चाहते थे. वे आजकल के तमाम नेताओं से कतई अलग थे. आजकल के नेता महज वोटों के लिए किसानों को मुद्दा बनाते हैं, वरना उन्हें किसानों की खस्ता हालत से कोई सरोकार नहीं होता. किसानों के रहनुमा माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह की 114वीं सालगिरह के मौके पर मुरादनगर, गाजियाबाद में  शानदार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले के दौरान ही प्री रबी गोष्ठी भी की गई और जिले के खासखास किसानों को सम्मानित भी किया गया. गाजियाबाद के पूर्व विधायक/सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र सिसौदिया द्वारा चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माला चढ़ाने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

मनौटा गांव के काफी बड़े दायरे में फैले वीएस फार्म हाउस में इस शानदार मेले को लगाया गया था. खास मेहमानों व मुख्य मेहमान के लिए शानदार मंच सजाया गया था. खूबसूरती से मंच के दोनों ओर देश की नामी कृषि पत्रिका ‘फार्म एन फूड’ के बैनर भी सजे हुए थे. ‘फार्म एन फूड’ ने तो अपनी मौजूदगी मेले के मुख्य गेट से ही दर्ज करा दी थी. मेले में लगाए गए तमाम स्टालों के बीच ‘फार्म एन फूड’ का स्टाल अपनी अलग ही छाप छोड़ रहा था. तमाम किसान और मेले के दर्शक ‘फार्म एन फूड’ के बारे में ज्यादा से ज्यादा पूछताछ कर रहे थे और इसे हासिल करने का फार्म मांग रहे थे. मेले के दूसरे स्टालों पर भी खेती से जुड़ी खास चीजें मौजूद थीं, जिन्हें उन के प्रतिनिधि दर्शकों को दिखा रहे थे. कृषि विज्ञान केंद्र, मुरादनगर का स्टाल भी ‘फार्म एन फूड’ के स्टाल के ऐन बगल में लगा था. इस स्टाल में भी खेती से जुड़ी तमाम जानकारियां मौजूद थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...