समयसमय पर पशुओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो जाती हैं, जिन को ले कर पशुपालक हर वक्त पशु विशेषज्ञ तक नहीं पहुंच पाते. इसलिए वे पुराने घरेलू तरीकों से इलाज करते?हैं. इन से कभी पशुओं को फायदा होता है, कभी नहीं भी होता. पशुओं की इन्हीं आम समस्याओं को ले कर कई कंपनियां पशुओं के लिए गुणकारी उत्पाद बनाती रहती है, जिन्हें इस्तेमाल कर के पशुपालक अपने पशुओं की अच्छी देखभाल कर सकते हैं. पशुओं को अकसर होने वाली तकलीफों के इलाज के लिए मेनकाइंड फार्म कंपनी ने अपने कुछ उत्पाद पेश किए हैं. जिन के बारे में पशुपालकों को जानना चाहिए.

पेट व चमड़ी में होने वाले कीड़ों के लिए

* क्या आप का पशु अधिक दानाचारा खाने के बाद भी कम दूध देता है?

* क्या पशु के गोबर में बुलबुले दिखते हैं

* क्या गोबर पतला, चिकना व बदबूदार है

* क्या पशु की खाल सूखी, खुरदरी व चमक रहित हो गई है

इन सभी परेशानियों का कारण?है पेट, आंत व त्वचा पर पाए जाने वाले कीड़े. इन के इलाज के लिए अपने पशु को फेंडीकाइंड प्लस दें, जो गोली के रूप में आती?है. बड़े पशु को 1 गोली व?छोटे पशु को आधी गोली देनी होती है.

फेंडीकाइंड प्लस के फायदे :

यह दवा सभी तरह के कीड़ों से छुटकारा दिलाती है. यह गाभिन पशुओं के लिए भी सुरक्षित है. कंपनी कहती?है कि हर 3 से 4 महीने पर फेंडीकाइंड खिलाओ और पेट व चमड़ी के कीड़ों से नजात पाओ.

दुधारू पशुओं के लिए

दुधारू पशुओं में कैल्शियम और फास्फोरस की कमी एक आम समस्या होती?है. यही कैल्शियम और फास्फोरस अन्य पोषक तत्त्वों व पानी के साथ मिल कर पशुओं में दूध बनाते हैं. दूध की जितनी ज्यादा मात्रा पशु के शरीर से निकलेगी, उतना ज्यादा कैल्शियम और फास्फोरस शरीर से बाहर निकलेगा. अच्छा खानपान होने के बावजूद पशु के शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस की कमी हो जाती?है, इसलिए दुधारू पशुओं को कैल्शियम सप्लीमेंट समयसमय पर देते रहना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...