यों तो उम्र का हर मोड़ खूबसूरत होता है. लेकिन आमतौर पर ओल्ड एज को लेकर लोग अच्छे विचार नहीं रखते. जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है, बुढ़ापे की चिंता सताने लगती है. लेकिन कई लोग इसे जिंदगी की नई शुरुआत मानते हैं. उन का मानना है कि समय के साथ सभी को उम्र के इस अनचाहे दौर से तो गुजरना ही है तो क्यों न जिंदगी के इस दौर को खुल कर जिया जाए.

एक टीवी शो पर कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला. एक पोती अपनी दादी के साथ शो में हिस्सा लेने आई थी. शो के दौरान दादी ने भी शो का हिस्सा बनने की इच्छा जताई. जज उन का उत्साह देख कर उन्हें मना नहीं कर सके. दादी जब स्टेज पर परफार्म करने लगी तो लोग देखते रह गए. दादी का इस उम्र में इतना अच्छा डांस. वाकई काबिलेतारीफ था. दादी ने बताया कि मैं ने बचपन में डांस सीखा था लेकिन परफार्म करने का मौका आज मिला.

यह तो सिर्फ उदाहरण है. ऐसी प्रतिभा हर किसी में होती है. जो समय के साथ धूमिल पड़ जाती है. यंग ऐज में घर की जिम्मेदारी और नौकरी के चक्कर में अक्सर महिलाएं अपने शौक को भूल जाती हैं या नजरअंदाज कर देती हैं इस का कारण और चीजों को प्राथमिकता देता है. घर, बच्चे पति के चक्कर में फंस कर वो अपने सपनों का गला घोंट देती है, पर अब ऐसा नहीं है. अपने सपने और शौक को जिंदगी की सेकेंड इनिंग में पूरा करें जब सभी जिम्मेदारियां पूरी हो जाए अपने उस शौक को जिंदगी के इस मोड़ पर फिर से निखारने का काम करें क्योंकि अगर घर बैठ गए तो बेकार की ऊलजलूल बातों में आप अपना समय गंवा देंगी और घर की घर में ही रह जाएंगी. जिंदगी का ये खास मोड़ जिंदगी को नए नजरिए से देखेन ओर समझने का है. इसलिए जिंदगी की आखिरी सांसों तक घर और बाहर अपना इंर्पोटेंस बनाए रखें क्योंकि जिंदगी न मिलेगी दोबारा, हर पल को जीने का जज्बा रखिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...