अकेली औरतें चाहे कितनी ही बोल्ड, शिक्षित व समर्थ हों, जब यौन हिंसा की बात हो तो वे किस आसानी से शिकार हो सकती हैं यह उस अमेरिकी युवती के मामले से साफ है जिस का 5 माह पहले 5 लोगों ने, जिन में से एक उन का गाइड भी था, उसी के पांच सितारे होटल के कमरे में बलात्कार किया और इस बुरी तरह डराया कि वह अगले ही दिन अमेरिका चली गई और अब जा कर उस में शिकायत करने की हिम्मत आई और उस ने ईमेल से शिकायत भेजी. अकेली युवतियों को यात्रा के दौरान बहुतों को अपना साथी बनाना पड़ता है पर वे साथी कब धोखा दे दें, बलात्कार कर लें, लूट लें, इमोशनल व एकतरफा प्यार में बांध लें या केवल यूज ऐंड थ्रो कर डालें पता नहीं चलता. पुरुष चाहे कितना सभ्य, सुसंस्कृत दिखे, कब धोखा दे दे और औरत के अकेलेपन का लाभ उठा ले, यह कहा नहीं जा सकता.
इस तरह का मामला केवल भारत में होता हो, ऐसा नहीं, बलात्कार दुनिया भर में होते हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने तो एक वीडियो क्लिप में उन के जननांग को अकारण पकड़ लेने तक की हिम्मत का रौब मार डाला था और फिर भी वह जीत गए. अमेरिकी समाज ने ऐसे व्यक्ति को चुना जो अपनी मर्दानगी का सुबूत औरतों को मनचाहे ढंग से इस्तेमाल करने में विश्वास करता हो. इस औरत को न्याय दिलाने के चक्कर में हो सकता है कि पांचों को ढूंढ़ निकाला जाए और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए पर उस औरत ने जो उन घंटों में, जब उस का बारबार 5 जनों द्वारा बलात्कार हुआ, जो दहशत सही वह किसी भी सजा से कम नहीं हो सकती.