हौंगकौंग ऐंड शंघाई बैंकिंग कौर्पोरेशन यानी एचएसबीसी की भारत की प्रमुख ने फैडरेशन औफ इंडियन चैंबर्स औफ कौमर्स ऐंड इंडस्ट्री यानी फिक्की की अध्यक्ष की हैसियत से नैना लाल किदवई ने सरकार से सुधारों की मांग की है. अमीर खरबपति उद्योगपति जब भी सुधारों की बात करते हैं तो उन का मतलब ऐसे सुधारों से होता है जिन से उन का मुनाफा बढ़े. उन्हें सरकार के काम में सुधार नहीं चाहिए, यह स्पष्ट है उन मांगों से जो उन्होंने की हैं.

उन्होंने वर्ल्ड बैंक की विश्व के देशों में काम करने के माहौल पर जारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि विदेशों में काम करने में विदेशियों को जो दिक्कतें आती हैं उन में भारत का स्थान 131 से गिर कर 134 हो गया है. यानी भारत की अपेक्षा 133 देशों में काम करना आसान है. चलिए यह मान लेते हैं, पर वे कौन सी दिक्कतें हैं जिन के बारे में नैना लाल किदवई शिकायतें कर रही हैं.

पहली शिकायत है कि भारत में बिजनैस करने में नियमों, अनुमतियों की भरमार है. ये नियम राज्यों व केंद्र के मंत्रालयों ने बनाए हैं. उन से अनुमति लेने के लिए सचिवालयों के बरामदों में बारबार जाना होता है और सचिव व अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को पटाना होता है. नैना लाल किदवई किसी कसबे के दुकानदार की बात नहीं कर रहीं जिसे शौप ऐंड एस्टैबलिशमैंट कानून के अंतर्गत लाइसैंस लेने या बिक्री कर विभाग में पंजीकरण कराने के लिए जाना होता है.

वे शिकायत करती हैं कि भूमि अधिग्रहण मुश्किल हो गया है. उन्हें उन किसानों की चिंता नहीं जिन की जमीन को सरकार मैले कागज पर टाइप कर के, उन्हें नाममात्र का मुआवजा दे कर, उन से छीन लेती है जबकि किसान भी छोटा उद्योगपति है, उत्पादन करता है, 2-3 नौकर रखता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...