वैचारिक स्वतंत्रता को मारने के लिए सैंसरशिप से ज्यादा कारगर पुलिस ऐक्शन होता है और आजकल जो भी लोकतंत्र, औरतों के हकों, अभिव्यक्ति की रक्षा की बात करता है, देश का मौजूदा प्रशासनिक सिस्टम उसे अर्बन नक्सल, देशद्रोही, नक्सली, विदेशी इशारों पर चलने वाला कहने लगता है.

यह कोई नर्ई बात नहीं है. पर धर्म में सब से ज्यादा डर विधर्मी से नहीं अपने धर्म के लोगों के आलोचकों से होता है. ईश निंदा को सदियों तक जघन्य अपराध माना जाता रहा है और कोई भी शख्स किन्हीं चर्च, पादरियों, मदिरों, महंतों, पंडों, मसजिदों, मुल्लाओं के बारे में कुछ भी कहता, उसे मारने की, मुंह बंद करने की धमकियां दी जाने लगतीं.

इस का कारण समझना कठिन नहीं है. धर्म एक बहुत बड़े झूठ के सहारे मकड़ी के जालों के समान बुना एक महल है जो लगता है कि मजबूत है पर अंदर से है खोखला. कोई भी आंधी उस की सारी मान्यताओं को नष्ट कर सकती है. पर आश्चर्य की बात है कि आज 5,000 साल बाद, विज्ञान, तर्क, तथ्य, अनुसंधान के युग में भी धर्म जीवित ही नहीं, इस का धंधा फलफूल भी रहा है.

इस का बड़ा कारण यह है कि मकड़ी के जालों से बुने महल ने बहुत से ऐसे परजीवियों को पालने लायक जगह दे रखी है जो कभी भी धर्म की सुरक्षा की खातिर सामने वाले का अस्तित्व नष्ट कर सकते हैं चाहे वह अपने धर्म का हो या दूसरे का. ‘अडरस्टैंडिंग फासिज्म इन प्रेजैंट इंडियन कौंटैक्स्ट’ शीर्षक से एक सैमिनार दिल्ली के हरिकृष्ण सिंह सुरजीत भवन में होना था. पुलिस ने 2 दिनों पहले उस की इजाजत कैंसिल कर दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...