सिनेमा जगत में प्रदान किए जाने वाले औस्कर पुरस्कार एक तरह के नोबेल पुरस्कार होते हैं. और इस साल 2 पुरस्कार भारत की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटूनाटू…’ और भारत की डौक्यूमैंट्री फिल्म ‘द एलिफैंट व्हिस्पर्स’ को मिलने से देश को बेहद खुशी हुई है. पहले ‘गांधी’ और ‘स्लमडौग मिलेनियर्स’ जैसी फिल्मों को औस्कर मिले पर वे विदेशियों द्वारा भारत में बनाई गई थीं. लेकिन ये दोनों पुरस्कार भारतीय कलाकारों की भारतीय तकनीक व कौशल के दिखाने वाले हैं जो बेहद खुशी की बात है.

‘नाटूनाटू…’ गाने की धुन, संगीत और उस के रिदम ने विश्वप्रसिद्ध गायिका रिहाना के गाने को पीछे छोड़ दिया. इसी तरह फिल्म ‘द एलिफैंट व्हिस्पर्स’ में सहज व सरल ढंग से हाथियों के बच्चों के साथ मानव का व्यवहार छू जाने वाला है.

भारतीय फिल्म जगत बहुत बड़ा है और अरबों की कमाई वाला है पर आमतौर पर आरोप लगता है कि यहां विदेशी फिल्मों को देख कर उन में देसी छौंके लगाए जाते हैं वरना हूबहू नक्ल होती हैं. इन आरोपों में दम है पर भारतीय फिल्म जगत अब दुनियाभर में पैर पसार रहा है और जैसेजैसे डबिंग तकनीक सुधर रही है, भारतीय फिल्मों का विदेशी बाजार बढ़ रहा है जहां उन्हें न केवल भूल भारतीयों द्वारा पसंद किया जा रहा है बल्कि विदेशियों द्वारा भी पसंद किया जा रहा है. चीन भारतीयों फिल्में का एक बड़ा बाजार बनता जा रहा है.

भारत चाहे गरीबों का बड़ा देश हो पर है बड़ा, यह इस फिल्म पुरस्कार का मिलना जताता है. औस्कर अब भारत में पहुंचने लगे हैं और हौलीवुड की इन पर मोनोपोली नहीं रह गई है. भारतीय कलाकार अब औस्कर पुरस्कारों में अक्सर नजर आने लगे हैं.

जरूरत यह है कि भारतीय फिल्में समाज को बदलने का काम करें. पिछले 5-7 सालों में कई प्रचारात्मक फिल्में बनी हैं जिन का उद्देश्य केवल सत्ता में जमीं पार्टी का गुणगान करना और भारत को दूसरों से श्रेष्ठ दिखाना है. फिल्मों का मुख्य काम वह दिखाना होना चाहिए जो आज जनता न देख सके. फिल्मों को दर्शकों को गुदगुदाना ही नहीं चाहिए, उन्हें उत्तेजित भी कर देना चाहिए.

यह सही है कि यहां फिल्मों को ले कर राजनीतिक विवाद खूब खड़े किए जा रहे हैं, जैसे ‘पठान’ फिल्म को ले कर खड़े किए गए थे पर अंत में सब आपत्तियां बेबुनियाद साबित हुईं और फिल्म बौक्सऔफिस पर बुढिय़ाते हीरो के साथ भी बेहद सफल हुई. ‘नाटूनाटू…’ गाने वाली फिल्म हिंदी संस्करण में भी खूब चली थी, हालांकि, पुरस्कार उस के मूल तेलुगू गाने पर दिया गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...