सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के बाद अरुणाचल प्रदेश में भी गवर्नर के थोपे हुए भारतीय जनता पार्टी के राज को संविधान के खिलाफ बता दिया है. भारतीय जनता पार्टी के मनसूबे हैं कि वह छोटेछोटे राज्यों में, जहां कांग्रेस की सरकारें?हैं, किसी तरह चुनाव करा कर अपनी सरकार बनवा सके. यह सच भी हो सकता है कि गलती कांग्रेसियों की हो कि वे अपनी भेड़ों को संभाल कर नहीं रख सकते. पर फिर भी वह पार्टी जो स्वच्छ सरकार, अच्छे दिनों और महान संस्कृति की बात करती हो, खेमे से निकली भेड़ों को चारा डालने लगे, गलत ही कही जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में फिर पुरानी सरकार कायम कर के साबित कर दिया है कि चाहे बाकी संस्थाएं डर रही हों, अदालतें आज भी बेडर के फैसले दे रही हैं. देश के दलितों, पिछड़ों, मुसलिमों, बौद्धों, गरीबों, किसानों को भरोसा रखना चाहिए कि अब ज्यादा उन का कोई नहीं बिगाड़ सकेगा.