सुंदरता अभिशाप भी है, यह हर युवती ही नहीं, किशोरी भी जान जाती है. सुंदर लड़कियों को सुंदरता के कारण जहां प्यार दुलार मिलता है वहीं उन्हें भयंकर तनाव से गुजरना पड़ता है क्योंकि आसपास का हर कोई उन्हें छेड़ना चाहता है, छूना चाहता है, झपटना चाहता है.  सुंदरता की प्रशंसा के शब्द तब हवा में बह जाते हैं जब आवारा टाइप के लोगों को तो छोडि़ए, चाचा, चचेरे भाइयों टाइप के लोग भी हाथ फेरने से बाज नहीं आते.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर की रेखा लोधी को तो सुंदरता का बुरा खमियाजा भुगतना पड़ा. खमियाजा जो उस ने स्वयं ही स्वयं को दिया. अति सुंदर रेखा विवाह होते ही आसपास वालों की आंखों का तारा तो बन गई पर पति जलनेभुनने लगा. वह ईर्ष्या की आग पत्नी पर उडे़लने लगा. पति का पिता, जिस ने शुरू में तो सुंदर बहू पर लाड़ जताया, बहू के बढ़ते प्रशंसकों को ले कर उस पर तानाकशी करने लगा.

एक रोज रेखा ने अपने चेहरे पर तेल छिड़क कर आग लगा ली और उस का चेहरा झुलस गया. अस्पताल में भरती कराने के कारण उसे जान का खतरा तो नहीं रहा पर उस की सुंदरता सदा के लिए व्यंग्यबाणों के ढेर में दब गई और जीवनभर अब वह एक अभिशाप ढोएगी जबकि पति और ससुर को वह पश्चात्ताप की आग में जलाएगी.

यह अफसोस की बात है कि समाज सुंदर लड़कियों को आसानी से जीने नहीं देता. खूबसूरत औरतें डाह रखती हैं ही, पुरुष उस सुंदरता को हड़पने के लिए रातदिन भौरों की तरह मंडराते रहते हैं. यह समाज की कमजोरी है कि औरत की सुंदरता के गुण को और उस की मिलनसारता का खुला निमंत्रण मान लेता है.

सुंदरता का अपना लाभ होता है. सुंदर लड़कियों को अच्छा घरवर मिलता है. अगर वे सही तरह से पढ़ती हैं तो उन्हें शिक्षा में सफलता मिल जाती है, अच्छी नौकरी मिल जाती है. पर हर पल उन्हें भय भी खाता है क्योंकि पुरुषवर्ग सौंदर्य को एक औरत की निजी संपत्ति मानने को तैयार नहीं है. बदसूरत को नकारने वाला यह समाज सुंदर लड़की को सब की संपत्ति समझने लगता है और बहुत बार सीमाएं भी पार कर ली जाती हैं.

रेखा लोधी ने जो किया वह गलत था. अपनी प्राकृतिक देन को खुद नष्ट करना गलत है. पर उस ने समाज पर तमाचा मारा है कि पति, ससुर, रिश्तेदार, मित्र असल में एक औरत के विशेष गुणों को ढंग से सहज स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं और उन का नाजायज लाभ उठाते हैं. अच्छी गायिकाओं, अभिनेत्रियों, सफल व्यवसायी औरतों को भी इस तरह का व्यवहार झेलना पड़ता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...