पार्टियों में डीजे बुलवा कर देर रात तक म्यूजिक चलवाना अब शहरों तक ही सीमित नहीं है. हर गांव के नुक्कड़ पर एक बोर्ड दिख जाएगा जिस में म्यूजिक पार्टी का विज्ञापन भी होगा और नाचने वाली युवतियों के मस्त फोटो भी. गांवों में हमेशा से नाचनेवालियां आती रही हैं पर अब डीजे पूरे तामझाम, स्पीकर्स, कनसोलों, मिक्सर्स, नियौन और एलईडी लाइट्स के साथ पधारते हैं ताकि बाई ही न नाचे हर जना ठुमका लगा ले. इस में अपने आप में बुराई नहीं है पर होता यह है कि इस से पहले जम कर बोतलें खुल जाती हैं और युवक तो युवक उन के चाचाताऊ और युवतियां भी पी कर नाचने को उतावली हो जाती हैं. दिक्कत यह होती है कि हर कोई चाहता है कि उसी का मनचाहा गाना बजे, बारबार बजे, डीजे उस समय किराए पर आता है पर अपनेआप को महज भोंपू वाला नहीं समझता, आर्टिस्ट समझता है. डीजे वैराइटी बनाए रखने के लिए और मांग के अनुसार प्रैफरैंस देने के चक्कर में किसी की मांग को अनदेखा करने लगते हैं और किसी की देरी कर देते हैं. मेहमान इस पर बिगड़ जाते हैं और हाथापाई तो हो ही जाती है, गोलियां तक चल जाती हैं और जेसिका लाल जैसा मामला भी हो जाता है.

वैसे झगड़ा करने और बंदूक निकालने के लिए जरूरी नहीं कि मामला गंभीर हो. यह छोटे से मामले पर भी हो सकता है. पर जब किसी पार्टी में हो तो अफसोस होता है, मेजबान तो यही चाहता है कि सभी मेहमान खुश रहें और उस की पार्टी ऐंजौय करें पर जिद्दी पियक्कड़ अपनेआप को माइकल जैक्सन दर्शाने से नहीं मानते और न केवल स्टेज घेरे रहते हैं, डीजे को बंधक बनाने की भी कोशिश करते हैं. होना तो यह चाहिए कि पार्टी में मेजबान की चले, जिस ने डीजे का पैसा दिया वह रिक्वैस्ट करे और कोई नहीं. पार्टी में व्यवहार के तरीके सीखने नहीं होते, ये अपने आप आ जाते हैं, पर सिरफरों की कमी नहीं होती. असल में जब से पार्टियों में मौज के नाम पर पीना और नाचना शामिल हो गया है, पार्टियों का मुख्य उद्देश्य सोशलाइजिंग खत्म होने लगा है. पार्टी में म्यूजिक कानफोड़ू होगा तो कौन किस से क्या बात कर सकता है. पार्टी में आवाजें कहकहों की हों, किस्से कहानियों की हों, आपसी रोनेधोने की हों न कि डीजे के साउंड सिस्टम और उस से लड़ने वाले मेहमानों की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...