कर्नाटक में हुए उपचुनावों के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में जाने से यह बात सिद्ध हो गई है कि भ्रष्टाचारमुक्त और अच्छे दिनों के सपनों के पीछे धार्मिक धंधे के प्रचारप्रसार के एजेंडे की राजनीति का एकाधिकार नहीं रह गया है. कांग्रेस को 5 सीटों में से 4 पर भारी जीत मिली है. भाजपा का गढ़ बेल्लारी भी उस के हाथ से निकल गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मिजोरम के विधानसभा चुनावों में चाहे जो भी हो, पर 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में किसी की भी सरकार बने, अब बात एकतरफा नहीं होगी.
हिंदू धर्म के स्पष्ट और छिपे दोनों उद्देश्यों का लक्ष्य एक ही है, वर्णव्यवस्था को कायम रखना और सर्वोच्च वर्ण का एकाधिकार रखना. धर्म का काम भगवान की शरण में ले जाना नहीं, बल्कि मंदिर की शरण में ले जाना है जहां भक्त अपनी जेबें अघोषित टैक्स के रूप में खाली कर, राज जैसा है, अच्छा है, को मान लें.
धर्म ने हमेशा यही कहा है कि जो राजा दान करता है, यज्ञ कराता है, गोदान करता है, ऋषिमुनियों को औरतें उपलब्ध कराता है, वही श्रेष्ठ है. पुराणों, महाभारत, रामायण की कथाएं इन प्रसंगों से भरी पड़ी हैं. इन में पुरोहितों को पैसा देना और औरतों का दान किया जाना ही मुख्य है. आज भाजपा सरकारें यही करने में लगी हुई हैं.
सरदार पटेल की मूर्ति बनाना, राममंदिर का मुद्दा उठाना, इलाहाबाद, फैजाबाद का नाम बदलना, कुंभ की महान तैयारी करना, देशभर के तीर्थस्थलों को सुधारना भाजपाई सरकारों की प्राथमिकता बन गई है. पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए काम, जो अब पूरे हो रहे हैं, का श्रेय ले कर मौजूदा सरकार चाहे कह दे कि यह हो गया, वह हो गया पर 5 सालों में कुछ नया दिखा नहीं है.