अपनी गर्लफ्रैंड्स के शौक पूरे करना सब को काफी अच्छा लगता है क्योंकि जिस से हम प्यार करते हैं उस की छोटी से छोटी बात मानना, पसंदीदा जगह पर ले जाना, उस की पसंद के तोहफे दिलाना काफी सुकून देता है लेकिन जब इन शौक को पूरा करने की वजह से किसी को जेल जाना पड़े इंसान को कैसा लगेगा?
आप भी सोच रहे होंगी कि भला गर्लफ्रैंड्स के शौक पूरे करने में क्या बुराई है, मगर किसी को इस के चलते जेल की यात्रा करनी पङे, तो फिर क्या कर सकते हैं?
पढ़ाई छोङ कर बन गया चोर
तो चलिए, आप को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक ऐसा ही किस्सा बताते हैं जहां एक लौ स्टूडैंट सिर्फ इसलिए चोरी करने लगा ताकि वह अपनी गर्लफ्रैंड की शौक पूरी कर सके.
दरअसल, इस लौ स्टूडेंट का नाम अब्दुल हलीम है जोकि जौनपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. लखनऊ में रह कर वह वकालत की पढ़ाई कर रहा था पर उसे क्या पता था कि वकालत की पढ़ाई करते और अपनी गर्लफ्रैंड की शौक पूरी करते उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी.
अब्दुल हलीम गोमती नगर के एमआर गोमती ग्रीन्म में रह कर अपनी वकालत की पढ़ाई कर रहा था. ऐसे में पुलिस को गोमती ग्रीन्म में हो रही कई चोरियों के बारे में पता चला तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद ली और सीसीटीवी कैमरे में अब्दुल हलीम कैद हो गया.
चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने फौरन अब्दुल हलीम को गिरफ्तार किया और उस से जब चोरी करने का कारण पूछा तब उस ने बताया कि उस ने चोरी अपनी गर्लफ्रैंड के शौक पूरे करने के लिए की. उस ने बताया कि उस की गर्लफ्रैंड का शौक मूवी देखना, आएदिन मौल्स में घूमना, क्लब जाना, महंगे आईफोन लेना था, जिस के चलते उसे चोर बनना पड़ा.