राजस्थान के रेतीले शहर जैसलमेर में हर साल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाता है. इस मोटरसाइकिल रैली में बड़ी संख्या में बाइकर्स पहुंचते हैं. इंडिया बाजा ने अंतरराष्ट्रीय बाइकर्स रैली का आयोजन किया था. इस बाइकर्स रैली में देशविदेश के तमाम बाइकर्स भाग लेने के लिए पहुंचे थे.
बेंगलुरु का रहने वाला 34 वर्षीय इंटरनैशनल बाइकर असबाक मोन भी इस रैली में अपने दोस्तों के साथ भाग लेने आया था. यह बात साल 2018 के अगस्त माह की है.
18 अगस्त, 2018 को रैली आयोजित होनी थी. रैली से पहले 15 अगस्त को असबाक रैली का ट्रैक देखने व उस का जायजा लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ वहां गया था. राइडिंग ट्रैक देखने के बाद दूसरे दिन 16 अगस्त गुरुवार को असबाक प्रैक्टिस के लिए भी दोस्तों के साथ गया था.
राइडिंग के दौरान असबाक अपने दोस्तों से बिछुड़ गया और रास्ता भटक गया. राइडिंग के बाद एकएक कर असबाक के साथी होटल में लौट आए. शाम तक असबाक लौट कर नहीं आया. जब दोस्तों ने उस के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल लगातार आउट औफ रीच आ रहा था.
सुबह से शाम और रात हो चली थी. सभी दोस्त असबाक के वापस आने का इंतजार करते रहे, लेकिन असबाक वापस नहीं आया और न ही उस की कोई खबर ही मिली.
रैली शुरू होने से पहले ही एक इंटरनैशनल बाइकर के अचानक लापता होने की खबर दूसरे दिन पुलिस तक पहुंची. इस पर जैसलमेर क्षेत्र के थाना शाहगढ़ के थानाप्रभारी करन सिंह पुलिस टीम के साथ दोस्तों के होटल पहुंच गए. लापता असबाक के बारे में उस के दोस्तों से पूरी जानकारी ली.