बदलते दौर में लगभग सभी कारोबारी 2 तरह के हालात में फंसे हैं. पहले वे लोग हैं जो अपने कारोबार को पुराने तौरतरीके से चलाना चाहते हैं, नई टैक्नोलौजी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. अपने कारोबार में ज्यादा पैसे का निवेश कर के उसे बेहतर बना कर ज्यादा मुनाफा नहीं कमाना चाहते. ऐसे लोग दूसरों से ज्यादा मेहनत और परेशानी उठाने के बाद भी कम मुनाफा कमा पा रहे हैं. नतीजतन, वे और उन का कारोबार दोनों ही खराब हालत में हैं. दूसरे वे लोग हैं जो अपने कारोबार को नए तौरतरीकों से करने के हिमायती हैं. वे नई तकनीक और जानकारी का प्रयोग कर रहे हैं. अपने कारोबार को बदलने के लिए पैसों का अच्छा निवेश भी करते हैं. ये लोग कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं.
हर कारोबार की तरह देह का भी कारोबार है. यह बात और है कि इस कारोबार को धंधा कहा जाता है. देह के धंधे में भी 2 तरह के लोग हैं. एक जो पुराने तौरतरीकों से अपने धंधे को रैडलाइट एरिया, ढाबे या होटलों पर चलाते हैं. देहधंधा करने वाली अपने को जवान और खूबसूरत दिखाने के लिए भद्दा मेकअप करती हैं. उन की कीमत 100 रुपए से ले कर 300 रुपए तक ही होती है. इस धंधे से जुडे़ दूसरी तरह के लोगों ने अपने काम करने के तौरतरीके बदल लिए हैं. वे स्मार्ट तरीके से काम कर रहे हैं.
वाट्सऐप पर देहधंधा
धंधा करने वाली लड़कियां ग्राहकों के सामने कभी कालेज की लड़कियां बन जाती हैं तो कभी हाउसवाइफ और कभी वर्किंग वुमन. कई तो तलाकशुदा महिलाएं बन कर भी यह दिखाने की कोशिश करती हैं कि वे पेशेवर वेश्या नहीं हैं. ये अच्छे कपडे़ पहनती हैं. अच्छा मेकअप करती हैं. स्मार्ट मोबाइल फोन का प्रयोग करती हैं. ये अपने धंधे को चलाने के लिए अब फेसबुक और वाट्सऐप का प्रयोग भी करने लगी हैं. ये अपने धंधे से जुडे़ लोगों को अपने वाट्सऐप नंबर बांट देती हैं. अपने ग्रुप में नए सदस्य को बहुत ही छानबीन के बाद शामिल करती हैं. इस ग्रुप में ज्यादातर बिजनैसमैन और नौकरी करने वाले लोग शामिल किए जाते हैं.देह धंधे का काम सलीके से कर के ये लोग एक रात का 5 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक का चार्ज लेती हैं.देहधंधे में वाट्सऐप के इस्तेमाल का खुलासा उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पकडे़ गए एक सैक्स रैकेट से हुआ.