28 साल की अर्चना को जेल में एक सप्ताह तक का समय बीत चुका था. उसे अपने किये काम पर अब तक कोई पछतावा नहीं हुआ था. 8 वें दिन उसे पता चला कि जेल में बंद उसके साथी अजय से मिलने उसका भाई आया था. जो जेल में उसके लिये जरूरत का सामान लाया था. जिसमें मंजन, दांत साफ करने का ब्रश और कपडे जैसे जरूरत के छोटे छोटे सामान थे. 22 जनवरी को जब पुलिस ने अर्चना को अपने पति 40 साल के ओमप्रकाश यादव और 4 साल के बेटे नितिन की हत्या के आरोप में पकडा तो कुछ समय तक अर्चना के पिता और दूसरे संबंधी उसके बचाव की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने जब अर्चना और अजय को पकड कर कचहरी में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो वहां केवल अर्चना की बहनें ही साथ थी. थाना और कचहरी तक अर्चना ने खुद को संभाल रखा था. जेल में समय बीता तो उसे लगा कि अब पूरी दुनिया में उसका कोई नहीं है. उस दिन अर्चना फूटफूट कर रोई.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली अर्चना यादव की शादी ओमप्रकाश यादव से हुई थी. ओमप्रकाश गोरखपुर में आंखों के डाक्टर थे. अर्चना से उनकी दूसरी शादी थी. अर्चना का घरेलू काम में मन नहीं लगता था, वह राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहती थी. इसके लिये वह प्रयास करने मे लगी थी. अर्चना अपने खाली समय में सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती थी. फेसबुक और वाट्सअप पर उसने कई दोस्त बना रखे थे. इनमें शिकोहाबाद का रहने वाला अजय यादव भी था. अजय ने अपने फेसबुक पर मुलायम सिंह यादव, शिवपाल, डिंपल और अखिलेश यादव के साथ अपनी फोटो लगा रखी थी. अजय अपने को मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड का सचिव बताता था. अर्चना ने उसे देखकर दोस्ती कर ली. फेसबुक से शुरू हुई यह दोस्ती फोन वाट्सअप से होते हुये शारीरिक संबंधों तक पहुच गई. अजय ने अर्चना को कहा था कि वह समाजवादी पार्टी में उसको जगह दिला देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...