सौजन्य: मनोहर कहानियां

3 बच्चों के पिता राहुल के संबंध न सिर्फ उस की साली ज्योति से थे, बल्कि ससुराल की संपत्ति पर भीड्ड उस की नजर थी. 20 लाख रुपए कर्ज ले कर उस ने ससुराल में आलीशान मकान भी बनवा लिया था.

16अप्रैल, 2022 की सुबह साढ़े 7 बजे पुलिस कंट्रोलरूम से खबर दी गई कि प्रयागराज के थाना

नवाबगंज के गांव खागलपुर में सामूहिक नरसंहार हुआ है. इस खबर से पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई और पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो लिए.

कुछ देर बाद एसएसपी अजय कुमार, एसपी (गंगाघाट) अभिषेक अग्रवाल, आईजी डा. राकेश सिंह, एडीजी प्रेम प्रकाश तथा डीएम संजय खत्री घटनास्थल पर पहुंच गए.

पुलिस अधिकारी घर के अंदर कमरे में पहुंचे तो वहां का दृश्य देख कर दहल उठे. कमरे के अंदर पड़ी चारपाई पर प्रीति (38 वर्ष) की लाश खून से सनी थी. किसी धारदार हथियार से गला काट कर उस की हत्या की गई थी.

चारपाई के पास ही चौकी पड़ी थी. उस पर उस की बेटियों माही (12 वर्ष), पीहू (9 वर्ष) तथा पाहू (5 वर्ष) की लाशें पड़ी थीं. उन तीनों की भी किसी धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई थी.

कमरे के अंदर खून ही खून फैला था. दीवारों पर भी खून के छींटे दिखाई दे रहे थे. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी आंगन में पहुंचे तो वहां का नजारा भी दिल दहला देने वाला था.

घर के मुखिया राहुल तिवारी का शव छत पर लगे लोहे के जाल में साड़ी के फंदे से झूल रहा था. आंगन में फोल्डिंग पलंग पड़ा था. जिस के ऊपर प्लास्टिक की 2 कुरसियां रखी थीं. संभवत: इन्हीं कुरसियों पर चढ़ कर उस ने फंदा गले में कसा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...