कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस घटना के बाद पुलिस के कब्जे में रितिका की लाश, लिवइन पार्टनर विपुल अग्रवाल और हत्यारोपी पति आकाश गौतम के साथ घटना में शामिल दोनों महिलाएं कुसुमा व काजल थीं. यानी साजिश और घटना का हर सिरा और किरदार बड़ी आसानी से पुलिस के हत्थे लग चुका था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिलीं टूटी हड्डियां

दूसरे दिन शनिवार को रितिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम डाक्टरों के एक पैनल ने किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में  रितिका के सिर, हाथपैर की हड्डियों के साथ ही पसलियां टूटी हुई थीं. उस के पेट में खून भर गया था. सिर में गहरा घाव होने से खून ज्यादा बहा था, इन सभी कारणों से उस की मौत हुई थी.

मृतका के पिता सुरेंद्र व मां मंजू ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है. अपार्टमेंट के बाहर खड़ी मिली बाइक से ही हत्यारोपी आकाश गौतम फ्लैट में आया था. वह बाइक से भागता, इस से पहले ही पकड़ा गया.

जब वह घर से घटना को अंजाम देने आ रहा था तो इसी नंबर की बाइक पर सवार था जिस की फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है. लेकिन पुलिस ने बाइक को थाने की जीडी में लावारिस में दिखाया है.

रितिका सिंह ने अपने पति आकाश गौतम के साथ ही लिवइन में रह रहे विपुल के सालों व पत्नी दीपाली से अपनी जान को खतरा बताया था. उस ने 12 मार्च, 2022 को इस संबंध में थाना टूंडला में अनिल धर, सत्यम धर, दीपाली निवासी मोहल्ला चाऊ, सब्जीमंडी, फिरोजाबाद तथा पति आकाश गौतम व 2 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस संबंध में 23 मार्च को पुलिस ने मजिस्ट्रैट के समक्ष रितिका के बयान भी कराए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...