मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर के एसपी हरिनारायण चारी मिश्र को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि शहर में सैक्स की आड़ में रईस लोगों को ब्लैकमेल करने का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है. चूंकि मामला बड़े लोगों से जुड़ा था, इसलिए उन्होंने थाना मुरार के थानाप्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर को अपने औफिस में बुला कर इस मामले की जांच कर के तुरंत काररवाई करने का निर्देश दिया.
मामला गंभीर और काफी संवेदनशील था, इसलिए जांच की जिम्मेदारी मिलते ही रविंद्र सिंह गुर्जर ने अपने मुखबिरों को सतर्क कर दिया. इस के अलावा खुद भी मामले पर नजर रखे हुए थे. इस का उन्हें मनचाहा परिणाम भी मिला.
24 सितंबर, 2016 को रविंद्र सिंह गुर्जर को एक मुखबिर ने सूचना दी कि सैक्स की आड़ में रईसों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह ने वार्ड 25 की पार्षद सपना नरवरिया के पति सुजीत नरवरिया को अपने जाल में फांस रखा है. वह आज पिंटो पार्क के पास गिरोह के सरगना की मांग पर मोटी रकम देने आने वाला है.
रविंद्र सिंह गुर्जर ने इस जानकारी से एसपी हरिनारायण चारी मिश्र को अवगत कराया और उन के निर्देश पर अपने नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई, जिस में एएसआई एस.एस. सोमवंशी, हवलदार प्रकाश कौरव, जयहिंद, हिम्मत सिंह, मनोज आदि को शामिल किया.
पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताई जगह पर पहुंची तो सुजीत नरवरिया वहां पहले से मौजूद दिखाई दिया. कुछ देर बाद वहां 2 युवक आए तो सुजीत नरवरिया ने जैसे ही अपनी जेब से नोटों की गड्डी निकाल कर उन युवकों के हाथ में रखा, सादे कपड़ों में आई पुलिस टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन





