भारत में अब तेजी से संक्रमण फ़ैल रहा है, मंगलवार (7 अप्रैल) के सुबह तक संक्रमित मरीजों की संख्या 4421 पहुंच गया है. यह ऐसा वायरस है, जो बेहद तेजी से फैलता है, एक नजर डालते है,किस आयु वर्ग में कितना संक्रमण हुआ है. कितने फीसदी पुरुष और महिला इससे प्रभावित है और किस बीमारी के लोग इससे अधिक प्रभावित है , तो आइये जानते है :-

* इसकी सामान्य मृत्यु दर भी करीब 4 फीसदी है. वही वृद्ध संक्रमित व्यक्ति के बीच (उम्र 60-80), यह मृत्यु दर 8 फीसदी तक देखी गई है.

* भारत सरकार ने सोमवार ( 6 अप्रैल तक) को बताया की 4067 लोग इसे संक्रमित हो चुके है . लैंगिक आधार पर देखे तो इन मामलों में 76% पुरुष और 24% महिला हैं.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन टैबलेट क्या होता है ? 

* संक्रमित लोगों के बात अब आयु के आधारित पर करते है तो पत्ता चलता है 47% संक्रमित लोगों का 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के है , वही  40 से 60 वर्ष की आयु के बीच के 34% लोग इससे संक्रमित हैं , जबकि 19% लोग 60 और उससे अधिक आयु वर्ग के हैं .

* 6 अप्रैल तक भारत में कोरोना (कोविड– 19) के कारण हुई 109 मौत हो चुका है. लैंगिक आधार पर देखे तो इन मामलों में मरने वाले में 73% पुरुष और  27% महिला हैं.

* मरने वाले की संख्या अगर आयु के आधारित देखे तो  63% बुजुर्गों की मौत की पुष्टि (60 एवं अधिक आयु के) हुए है, वही 30% ऐसे लोग है जिनका उम्र  40 से 60 वर्ष के बीच है, जबकि 07% मरने वाले लोगों की आयु 40 वर्ष से कम है .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...