कोरोना की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से सभी का घर से बाहर निकला बंद है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे फ़ॉलो कर रहे हैं. कॉमेडियन गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर भी लॉकडाउन को फ़ॉलो कर रहे हैं. हालांकि इस बीच भी वह सबको एंटरटेन करना नहीं भूल रहे हैं. अब उन्होंने एक मीम शेयर किया है जो काफ़ी मज़ेदार है. सुनील ने मीम शेयर करते हुए लिखा, हाहाहा.. भगवान के लिए अपने घरों में रहो.

मीम में सुनील ग्रोवर ने दिखाने की कोशिश की है कि कैसे घर से निकलने पर पुलिस पकड़ ले रही है और पिटाई कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

Ha ha Stay at home for God sake.

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

ऋषि कपूर ने किया पीएम मोदी को सपोर्ट…

ऋषि कपूर ने भी पीएम मोदी के इस फैसले का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, एक सबके लिए, सब एक के लिए. हमें वही करना है जो हमें करना है. हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है. हम एक दूसरे को बिजी रखेंगे और आने वाले समय के लिए बात करते रहेंगे. कोई चिंता की बात नहीं है. आप लोग घबराए नहीं. इसको भी देख लेंगे. पीएम जी चिंता मत करो. हम आपके साथ हैं. जय हिंद.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: मक्खी वाले VIDEO के लिए अमिताभ ने मांगी माफी, किया

अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर की अपील…

बिग बी ने अपनी हाथ जोड़ते हुए फोटो के साथ साइड में देश के मैप की फोटो पर ताला लगा है वाली फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए बिग ही ने लिखा, ‘हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम. ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी.

पीएम मोदी ने क्या अपील की…

पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो जहां हैं, वहीं रहें. यह लॉकडाउन हम सबके भविष्य के लिए बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने लोगों से किसी भी कीमत पर घर के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- coronavirus: कोरोना से जंग में कूदी ये फिल्म एक्ट्रेस, नर्स बनकर मुंबई में कर है सेवा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...