पिछले साल डेंगू मुक्त दिल्ली के लिए सजग रही केजरीवाल सरकार ने अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कालेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की. केवल वे स्कूल और कालेज ही खुले रहेंगे जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं. सरकार ने सरकारी, निजी कार्यालयों, शौपिंग मालों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है.

सजगता जरूरी

खतरनाक बुखार डेंगू दिल्ली में हर साल कहर बरपाता रहा है, पर केजरीवाल सरकार ने इस के लिए काफी पहले ही तैयारी की और जागरूकता अभियान चला कर जगहजगह डेंगू मुक्त उपाय किए. परिणामस्वरूप पिछले साल काफी कम मामले ही डेंगू के सामने आए. इस के लिए केजरीवाल सरकार को काफी सराहना भी मिली थी. अब जबकि लगभग पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है, दिल्ली सरकार ने समय रहते इस के खतरों को भांपते हुए ऐहतियातन स्कूल, कालेज, सिनेमाघरों आदि को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. यह फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के फ्लैटों और निर्माणाधीन अस्पतालों में दिल्ली सरकार पृथक रखे जाने की सुविधाओं का इंतजाम कर रही है.

ये भी पढ़ें- हाय! हाय! हम कहां से लाएं दस्तावेज

अस्पतालों में खास इंतजाम

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ”सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. जहां परीक्षाएं जारी हैं उनके अलावा सभी स्कूल और कालेज भी कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है.”

उन्होंने जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस के मरीजों को भरती करने के लिए अस्पतालों में 500 से अधिक बिस्तरों की सुविधा होने की जानकारी देते हुए सरकार के कोविड-19 से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात कही.

केजरीवाल ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस से निबटने के लिए अभी तक उठाए कदमों की समीक्षा की गई.

उन्होंने कहा, ”हम हर कदम कोरोना वायरस से निबटने के लिए उठा रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस से हमें मदद मिलेगी. विश्वभर में बङी तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं जबकि भारत में हम अभी तक इसे नियंत्रित करने में कामयाब रहे हैं. अगर हम सावधान रहें तो हम कोरोना वायरस से अपने देश को बचा सकते हैं.”

अब तक कितने मामले

भारत में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. 13 नए मामलों में से 9 मामले महाराष्ट्र से, जबकि 1-1 मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है. वहीं एक विदेशी नागरिक भी इस से संक्रमित पाया गया है.

राज्यवार आंकड़े बताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में 12 मार्च तक कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इस से संक्रमित पाए गए हैं. कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में 3 मामले सामने आ चुके हैं.

गंभीर बीमारी है

मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और पंजाब में 1-1 मामला सामने आया है. केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिन में वे 3 लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 73 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं. इन में 16 इतालवी हैं.

वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 12 मार्च को लोकसभा में कहा कि ईरान में 6,000 भारतीय फंसे हैं, जिन में महाराष्ट्र के 1100 तीर्थयात्री और जम्मू कश्मीर के 300 छात्र शामिल हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जोर तीर्थयात्रियों को वापस लाने का है जिन में अधिकतर ईरान के कोम में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि ईरान में फंसे भारतीयों में से 529 के नमूनों में 229 जांच में नकारात्मक पाए गए हैं. जयशंकर ने बताया कि ईरान में 1,000 भारतीय मछुआरे फंसे हुए हैं और इन में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. उन्होंने कहा कि ईरान में व्यवस्था गंभीर दबाव में है और इसलिए हमें वहां मेडिकल टीम भेजनी पड़ी और बाद में क्लीनिक स्थापित करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- सार्वजनिक पोस्टर पर विवाद, कोर्ट और सरकार आमने-सामने 

डरने की जरूरत नहीं

कोरोना वायरस संक्रमित बीमारी है और संक्रमण से एक से दूसरे इंसान में फैलता है. फिलहाल इस का कोई ठोस इलाज नहीं है और न ही ऐसी कोई दवा जिस से इस बीमारी का इलाज हो सके. पर हम इन जरूरी बातों को अपना कर कोरोना को महामारी बनने से रोक सकते हैं :

  • सार्वजनिक जगहों पर न थूंकें.
  • छींकते समय टिशू पेपर अथवा रूमाल से ढंक लें. अगर ये दोनों ही साथ में नहीं हैं तो बांह को उपर कर छींके अथवा खांसें.
  • भीङभाङ वाली जगहों पर जाने से बचें.
  • अनावश्यक यात्रा न करें.
  • भोजन संबंधित एहतियात बरतें.
  • किसी को बुखार, सर्दीखांसी हो तो उस से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.
  • बारबार हाथ को साबुन से कम से कम 20 सैकंड तक धोएं.
  • सैनीटाइजर का प्रयोग करें.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...