टीवी और बॉलीवुड के मशहूर स्टार पूरब कोहली ने जब अपने सोशल मीडिया पर कोरोना होने की खबर दी इसके बाद सभी फैंस और स्टार्स के बीच खलबली मच गई. उन्होंने अपने पोस्ट में खुलासा किया है कि वह कोराना वायरस के शिकार हो गए हैं. साथ ही उनका पूरा परिवार भी कोरोना के चपेट में आ गया है.
पूरब को यह बीमारी लंदन में हुई है. जहां वह शादी के बाद अपने पूरे परिवार के साथ सेटल हो गए थें. इस बात की जानकारी देते हुए एक्टर ले लिखा है कि सबसे पहले उनकी पत्नी लूसी को कफ की प्रॉब्लम हुई. जिसके बाद उन्होंने जांच करवाई. उसके बाद उनकी पांच वर्षीय बेटी ईनाया को भी कुछ ऐसे ही सिम्टम्स दिखाई दिए. जब पूरे परिवार की जांच हुई तो पता चला कि उनका पूरा परिवार कोरोना का शिकार हो चुका है.
View this post on Instagram
Out of love still getting very well deserved attention!! #throwback #BTS #outoflove
हालांकि आगे एक्टर ने लिखा है कि इसमें ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है अपने इम्यूनिटी को बढ़ाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है लेकिन इससे बचने के पूरे चांसेज है अगर आप अपना ख्याल अच्छे से रखें तो.
ये भी पढ़ें-#coronavirus:जी नेटवर्क कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 5000 मजदूरों को
जिन लोगों को पूरब कोहली के बारे में नहीं पता है तो बता दें की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लूसी से साल 2018 में पूरब ने शादी की थी. लेकिन वह शादी से पहले ही बेटी ईनाया के पिता बन चुके थें. ईनाया का जन्म साल 2015 में हुआ था.