1.  ऐल्युमिनियम का एक सिलिंडरनुमा, अंदर से खोखला डब्बा लीजिए और उस में बर्फ भर कर ढक्कन बंद कर दीजिए. इस डब्बे को शरबत, शिकंजी आदि के जग में रख दीजिए. शरबत ठंडा हो जाएगा और बर्फ के पानी के कारण वह फीका नहीं होने पाएगा.
  2.  शुद्ध घी में यदि वनस्पति घी की मिलावट का संदेह हो तो थोड़ा सा घी मिट्टी के कोरे बरतन पर रगड़ कर रख दीजिए. यदि थोड़ी देर बाद वहां सफेदी सी जमी रह जाए तो घी में मिलावट है.
  3.  डीडीटी या कीड़े मारने वाली कोई अन्य दवा छिड़कने से पहले कमरे के बीचोंबीच एक स्टूल पर किसी बालटी या तसले में गरम पानी रख दीजिए. कमरे के कीड़े आआ कर पानी में गिरने लगेंगे और मर जाएंगे.
  4.  अधिक ताप के कारण स्टेनलैस स्टील पर भी दाग पड़ जाते हैं. तेज किस्म का सिरका रगड़ने से ये दाग दूर किए जा सकते हैं.
  5.  कच्चे केलों को गरमी से बचाने के लिए उन्हें पानी से भरे मटकों में रखें. केले एक सप्ताह तक भी खराब नहीं होंगे.
  6.  दांत या मसूड़े में दर्द है तो प्याज के रस को पानी में मिला कर कुल्ले करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...