हमारे यहां जब कोई बुजुर्ग अपनी पूरी उम्र जी कर मृत्यु को प्राप्त होते हैं तो खूब बैंडबाजे, ढोलनगाड़ों के साथ उन्हें अंतिमयात्रा पर ले जाया जाता है. उन की तेरहवीं पर विशाल भंडारा किया जाता है. यहां तक कि पासपड़ोस में लड्डू तक बांटे जाते हैं. इस से साफसाफ यही प्रदर्शित होता है कि सारा परिवार घर के उस बुजुर्ग की मृत्यु का इंतजार कर रहा था.

गीता यादवेंदु

*

मैं एक परिचित की मृत्यु होने पर उन के घर गई. वे पत्नी की मृत्यु के बाद अकेले ही रहते थे. उन के 2 पुत्र दूसरे शहर में रहते थे. वे एक साल से बिस्तर से लगे हुए थे, लेकिन कोई बेटा न तो उन के पास कभी आया, न ही वे बेटों के पास रहने के लिए कभी गए.

मैं आश्चर्यचकित रह गई यह देख कर कि जैसे ही उन की मृत्यु हुई, पता नहीं कैसे वे दोनों आननफानन उन के पास पहुंच गए. उन दोनों ने आते ही सभी परिचितों को उन के निधन के बारे में सूचित किया और बड़े विधिविधान से सारे क्रियाकलाप संपूर्ण किए. तेरहवीं को अच्छेखासे भोज का आयोजन किया गया और पंडितों को जीभर कर दानदक्षिणा दी गई. उन का यह ढकोसला देख कर मेरा मन वितृष्णा से भर उठा, क्योंकि उस परिचित का अकेलापन मैं ने बहुत करीब से देखा था.

काश, यह आयोजन उन के कभी जन्मदिन को मनाने के लिए किया जाता और पंडितों के स्थान पर गरीब लोगों को दान दिया जाता तो बेटों को पिता का कितना आशीर्वाद मिलता और वे कितने खुश होते.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...